अजय नीमा, उज्जैन। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Former Chief Minister of Uttarakhand Trivendra Singh Rawat) आज बाबा महाकाल (Mahakal) के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे. वो परिवार सहित बाबा महाकाल की आरती में शामिल हुए. गर्भगृह में पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए जलाभिषेक किया. एसडीएम अनुकूल जैन ने प्रोटोकॉल दर्शन के तहत त्रिवेंद्र सिंह रावत KA परिवार सहित दर्शन कराए.
एडीएम अनुकूल जैन ने करवाए दर्शन
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) के साथ पूरे परिवार ने गर्भगृह में दर्शन किए. जब जानकारी निकाली गई तो पता चला कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री को जिला प्रोटोकॉल के तहत दर्शन करवाए गए हैं. त्रिवेंद्रसिंह रावत और उनके परिवार को गर्भगृह में दर्शन हो और कोई परेशानी ना हो इसलिए उन्हें दर्शन करवाने के लिए एडीएम अनुकूल जैन खुद महाकाल मंदिर पहुंचे थे.
विशिष्ट व्यक्ति को प्रोटोकॉल का लाभ दिया जाए, लेकिन परिवार को नहीं- संत
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रोटोकॉल के तहत विशिष्ट व्यक्तियों व उनके परिजनों के साथ आए अन्य व्यक्तियों को भी प्रोटोकॉल व्यवस्था का लाभ दिया जाना गलत है. श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर सुमनानंद महाराज ने कुछ दिनों पूर्व ही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग की थी कि जिस तरीके से प्रोटोकॉल में विशिष्टजनों के साथ उनके परिजनों को भी दर्शन करवाए जाते हैं. वह सरासर गलत है हम इसका विरोध करते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक