कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है, ऐसे में बिहार विधान परिषद में भी आज विपक्षी सदस्यों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान के अपमान करने का आरोप लगाया और जमकर प्रदर्शन किया. जिसके बाद सदन की कार्रवाई 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. 

विपक्षी सदस्यों ने दिया धरना

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के अगुवाई में विपक्षी सदस्यों ने परिषद के बाहर धरना दिया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से माफी मांगने की मांग भी की. इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है, उनका दिमाग खराब हो गया है. यही कारण है कि राष्ट्रगान के समय भी वह ताली बजाते रहते हैं. 

‘दिमाग ठीक नहीं है’ 

वहीं, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अगर दिमाग खराब हो गया है, तो उन्हें गद्दी छोड़ देनी चाहिए और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बना देनी चाहिए. राबड़ी देवी ने कहा कि अगर नीतीश कुमार का दिमाग ठीक नहीं है, तो अपने बेटे को बनाए, किसी और को बनाए. नीतीश कुमार ने बिहार और देश को शर्मसार किया है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: सहरसा डीएम का अनोखा अंदाज, जमीन पर बैठकर सुनी जनता की समस्याएं, विकास कार्यों का किया निरीक्षण