कुंदन कुमार/पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज विपक्षी सदस्यों के साथ विधान परिषद में जमकर हंगामा किया और सरकार से मांग किया कि सबसे पहले सरकार को इस बजट में सामाजिक पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपया करना होगा. 

‘महिलाओं का हालत खराब है’

वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार की महिलाओं के खाते में 2500 रुपए प्रति माह देना होगा. बिहार में महंगाई के कारण महिलाओं का हालत खराब है, उन्हें आर्थिक मदद मिलना चाहिए, उन्हें 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी देने की हमारी मांग है. सरकार को हमारी मांग पर ध्यान देना होगा, नहीं तो विपक्ष बजट सत्र के दौरान विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बजट पेश होने से पहले विपक्ष का हंगामा, बीजेपी और जेडीयू ने सरकार का किया बचाव