कुंदन कुमार/पटना: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि खुलेआम राजधानी पटना के डॉक्टर की हत्या हो रही है. बिहार में अपराध बढ़ गया है और सरकार अपराधी को संरक्षण दे रही है. यही कारण है कि अपराधी नहीं पकड़े जा रहे है. सरकार को इस मुद्दे पर जवाब देना होगा. सदन के अंदर मुख्यमंत्री इन सब बातों पर जवाब नहीं देते हैं. बिहार में किस तरह का शासन चल रहा है. सत्ता पक्ष को जवाब देना होगा. 

‘बिहार की जनता परेशान है’

आगे उन्होंने कहा कि बिहार की जनता पूरी तरह से परेशान है. लगातार अपराध बढ़ रहा हैं. भ्रष्टाचार बढ़ रहा हैं, लेकिन सत्ता में बैठे हुए लोग इस पर जवाब नहीं देते हैं. इसीलिए आज सदन के अंदर इस मुद्दे पर सरकार को जवाब देना होगा. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की अगुवाई में विपक्षी सदस्यों ने विधान परिषद में जमकर प्रदर्शन किया है और बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सरकार से सदन में जवाब देने की मांग की है. 

‘RJD के लोग बैसाखी पर चल रहे हैं’

वहीं, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जुड़े राष्ट्रगान विवाद और उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर कहा कि पवन खेड़ा को चिंता व्यक्त करने की कोई जरूरत नहीं है, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए. नीतीश कुमार स्वस्थ हैं और बिहार के विकास में योगदान दे रहे हैं. RJD के लोग बैसाखी पर चल रहे हैं, उन्हें अपनी चिंता करनी चाहिए कि उनकी बैसाखी कितना काम करेगी. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: 2 किलो लहसुन और 5 सौ रुपये में बिकी पुलिस, जानें पूरा मामला