नई दिल्ली– पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही हारुन यूसुफ, राजेश लिलोठिया, देवेंद्र यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने आज इसकी घोषणा की. अध्यक्ष बनाए जाने पर शीला दीक्षित ने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है.

दरअसल अजय माकन के दिल्ली प्रदेश कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद अनुभवी शीला दीक्षित को कमान सौंपे जाने के कयास लगाए जा रहे थे. क्योंकि शीला दीक्षित दिल्ली की तीन बार लगातार मुख्यमंत्री रह चुकी है. इसके अलावा 2014 में केरल की राज्यपाल रह चुकी है.

शीला दीक्षित को अध्यक्ष बनाए जाने पर अजय माकन ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि उनके आधीन मुझे संसदीय सचिव एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करके सीखने का सुवसर मिला. मुझे विश्वास है कि शीला की अगुआई में हम मोदी  और केजरीवाल सरकार के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.