रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी को अभी-अभी एक बार फिर कार्डियक अरेस्ट आया है. उनकी हालत काफी चिंताजनक बनी हुई है और वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. श्री नारायणा अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है.

डॉ. सुनील खेमका ने बताया कि अजीत जोगी की स्थिति बहुत ही क्रिटिकल है. आगे क्या होगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.  डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आने के बाद श्री नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस समय से जोगी कोमा में है. अस्पताल में भर्ती होने के बाद उन्हें तीन बार अटैक आ चुका है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे. अजीत जोगी अभी अस्पताल में कोमा में हैं. जोगी पिछले 20 दिनों से अस्पताल में हैं.