राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वैक्सीनेशन महाअभियान में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने  महाभियान में वैक्सीनेशन के आंकड़ों को लेकर सवाल उठाया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा कि महाभियान के एक दिन पहले और उसके दूसरे दिन कुछ सौ टीके ही लगाए गए। कमलनाथ ने इसे करोड़ों लोगों के जीवन से जोड़ते हुए सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की है।

इसे भी पढ़ें ः तीसरी लहर की आशंका, डेल्टा प्लस वेरिएंट ने बढ़ाई सरकार की चिंता, केन्द्र ने एमपी सहित इन राज्यों में अलर्ट किया जारी

कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, “मध्य प्रदेश के टीकाकरण अभियान को लेकर बड़ी धांधली सामने आ रही है। एक दिन 17 लाख टीके लगते हैं जबकि उसके अगले और पिछले दिन कुछ सौ टीके लगते हैं। सरकार को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि यह करोड़ों लोगों के जीवन का सवाल है।”

आपको बता दें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन महाअभियान चलाया गया था। इस महाअभियान में तकरीबन 17 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया। जो कि एक दिन में सर्वाधिक टीका लगाने का देश के भी भीतर रिकॉर्ड है।

इसे भी पढ़ें ः तालिबान नेताओं से भारतीय अधिकारियों के गुपचुप मुलाकात पर दिग्विजय ने उठाए सवाल, शिवराज ने कहा- वो खुद तालिबानी हैं