झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पुत्रवधू प्रीति किस्को और उनके ड्राइवर के साथ हजारीबाग जिले के अमृत नगर पूजा पंडाल के पास मारपीट और बदसलूकी का मामला सामने आया है। यह विवाद तब हुआ जब दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस के दौरान उनकी गाड़ी जाम में फस गई और कुछ लोगों ने ड्राइवर को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने उतरी प्रीति किस्को के साथ भी गाली-गलौज व बदसलूकी की गई। इस घटना पर पीड़िता ने बयान दर्ज कराया, जिसके आधार पर पूरे पूजा समिति के खिलाफ एफआईआर हुई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन बाबूलाल मरांडी के परिवार से जुड़े होने के कारण मामले ने राजनीतिक रंग भी लेना शुरू कर दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के मुताबिक, प्रीति किस्को गिरिडीह से रांची लौट रही थीं। इस दौरान उनकी अमृत नगर पूजा पंडाल के पास पहुंचते ही उनकी गाड़ी विसर्जन जुलूस में फंस गई। जाम में फंसने के बाद ड्राइवर ने भीड़ से रास्ता खाली करने लोगों पर दबाव बनाने लगा, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। आरोप है कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने ड्राइवर को बुरी तरह पीट डाला और जब प्रीति बीच-बचाव करने उतरीं, तो उनके साथ भी गाली-गलौज व बदतमीजी की गई। पता चला है कि, ड्राइवर द्वारा अपने मालिक के लिए दिखाई गई हनक की वजह से बात मारपीट तक पहुंच गई।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

इस पूरे प्रसंग में प्रीति किस्कू ने अधिकारियों से अमृत नगर पूजा समिति के सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। हजारीबाग पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल सीसीटीवी फुटेज और वहां मौजूद लोगों से बातचीत कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी झारखंड के पहले मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने राज्य के गठन के बाद नवंबर 2000 से मार्च 2003 तक सीएम पद संभाला था। वे झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के संस्थापक भी हैं, जिसका बाद में उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में विलय कर दिया था। पूर्व सीएम के परिवार के साथ हुई इस कथित मारपीट ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m