अमित पाण्डेय, खैरागढ़। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ही सोशल मीडिया पर राजनीतिक दलों के बीच घमासान शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में सबसे रोचक मुकाबला राजनांदगांव लोकसभा सीट पर हो रहा है, जहां से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सांसद संतोष पांडेय सोशल मीडिया के जरिए प्रहार एक-दूसरे पर सियासी प्रहार कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : अश्लील सामग्री परोसने वाले 18 OTT प्लेटफार्म ब्लॉक, वेबसाइट, एप्स और सोशल मीडिया हैंडल पर भी सरकार की सख्ती…
राजनांदगाँव लोकसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म X पर ‘जीतेंगे_राजनांदगांव’ का हैस टैग चलाते हुए ट्वीट कर सांसद संतोष पाण्डेय पर चुटकी ली. बघेल ने लिखा, कहावत है कि ‘संतोष’ का फल मीठा होता है, लेकिन राजनादगाँव की जनता कह रही है कि ‘संतोष’ का कुछ फल ही नहीं मिला. ‘संतोष’ के ख़िलाफ़ भारी असंतोष है यहाँ तो.
पूर्व मुख्यमंत्री के इस ट्वीट पर राजनांदगाँव सांसद संतोष पाण्डेय ने पलटवार किया है. उन्होंने ‘मोदी की गारंटी’ हैस टैग के साथ पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट को री ट्वीट करते हुए लिखा कि फल तो जनता ह चखा दिस कका आप मन ला. मोदी जी के मार्गदर्शन में राजनांदगाँव लोकसभा ने जितनी उपलब्धि हासिल की है, उसे जानता जानती है. आपके शासन के केवल सामाजिक सौहार्द बिगाड़ा गया, विकास कार्यों में रुकावट पैदा की, हिंसा-अपराध को बढ़ावा दिया, ये है आपकी उपलब्धि.
कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के बीच इस वार-पलटवार का सोशल मीडिया के अन्य यूजर बड़े मजे ले रहे हैं, और बीच-बीच में अपने कमेंट कर इस आग में घी डालने का काम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह का सियासी घमासान आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक