रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बढ़ती चर्चाओं और अटकलों के बीच, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बयान दिया है। प्रदेश में अध्यक्ष पद के लिए टीएस सिंहदेव का नाम चर्चा में है, इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान क्या निर्णय लेगा, इस पर मेरी टिप्पणी करना अनुचित होगा। इसके साथ ही बघेल ने निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार, धर्मांतरण के मुद्दे पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव भूपेश बघेल आज रायपुर से दिल्ली रवाना हुए। महासचिव बनने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जाकर सभी का आभार व्यक्त करेंगे और अपने दायित्व का अच्छे से निर्वहन करेंगे। भूपेश बघेल ने बताया कि 19 फरवरी को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई महासचिवों की बैठक में शामिल होंगे।

निकाय चुनाव में हार पर दी प्रतिक्रिया

छत्तीसगढ़ में हाल ही में संपन्न निकाय चुनावों में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस पर भूपेश बघेल ने कहा कि बड़ी हार हुई है और मैं इस बारे में पार्टी फोरम में अपनी बात रखूंगा।

टीएस सिंहदेव को कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की बात पर बोले भूपेश

छत्तीसगढ़ में टीएस सिंहदेव को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। इस पर पूछे गए सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान क्या निर्णय लेगा, इस पर मेरी टिप्पणी करना अनुचित होगा।

धर्मांतरण को लेकर सरकार पर साधा निशाना

धर्मांतरण के मुद्दे पर बघेल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर प्रदेश में कहीं भी धर्मांतरण हो रहा है तो उसे रोकने में सरकार विफल हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H