रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने आज सीएम विष्णुदेव साय के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इसके अलावा उन्होंने सांसद संतोष पांडेय की ओर से संसद में याचिका प्रस्तुत करने, महतारी वंदन योजना में वित्तमंत्री ओपी चौधरी और डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नक्सलवाद के खात्मे पर सवाल किया. उन्होंने महतारी वंदन योजना पर वित्त मंत्री की चुनौती को स्वीकार किया और अपनी बात कही.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के किस घोटाले की बात सीएम साय कर रहे हैं. पीएससी, शराब, कोयला, गोबर कौन सा घोटाला सिद्ध हुआ है. सब में सिर्फ जांच में जांच चल रही है.

भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने सीबीआई, ईडी के बाद ईओडब्ल्यू को लगा दिया. पीएससी में किसी की गिरफ्तारी हुई क्या? नकली होलोग्राम बनना बंद हुआ क्या? महादेव सट्टा एप बंद हुआ क्या? शराब के सप्लायर अभी कौन हैं? उन्होंने कहा कि अगर घोटाले हुए तो सब बंद क्यों हुए? साय सरकार को जवाब देना चाहिए.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि 6 महीने में छत्तीसगढ़ में क्या सुशासन आया है ? कलेक्टर-एसपी कार्यालय में आगजनी हुई. प्रदेश में चाकूबाजी, लूट और हत्या की घटनाएं बढ़ रही है. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई. प्रदेश में डायरिया, मलेरिया प्रकोप फैला है और लोगों की मौत हो रही है. क्या यही छत्तीसगढ़ में सुशासन है?

महादेव सट्टा एप मामले में लोकसभा स्पीकर के समक्ष की याचिका प्रस्तुत पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि सांसद संतोष पाण्डेय ने संसद में मेरे खिलाफ गलत बयानबाजी की. मुझे उम्मीद है स्पीकर इस मामले में संज्ञान लेंगे और न्याय मिलेगा.

महतारी वंदन योजना पर सियासत गर्म

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी को चुनौती देते हुए कहा कि महतारी वंदन में सभी हितग्राहियों को लाभ नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि ओपीजी गांव जाने की बात कहते हैं मैं यहीं रायपुर के किसी भी वार्ड में जाने की चुनौती देता हूं.

बता दें कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा था कि भूपेश बघेलजी आपने महिलाओं को हर माह 5 सौ रुपए देने का वादा किया था. 5 साल में 5 रुपए नहीं दिए. हम 70 लाख माताओं-बहनों को हर माह हजार रुपए दे रहे हैं तो तकलीफ हो रही है. आपके या मेरे गांव चलिए। माताओं-बहनों से पूछ लेंगे पैसा आ रहा है कि नहीं. आरोप प्रत्यारोप की राजनीति बंद कीजिए.

नक्सलवाद खात्मे पर पूछा सवाल

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और घायल जवानों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की. उन्होंने गृहमंत्री विजय शर्मा के नक्सलवाद के खात्मे पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. भूपेश बघेल ने पूछा कि 6 महीने में कितने गांव नक्सल मुक्त हुए बता दें ? कहां-कहां अंदरूनी इलाके में विकास कार्य पहुंचा बता दें ?, कांग्रेस सरकार में हमने 6 सौ गांवों को नक्सल मुक्त किया है ?
अबूझमाड़ के अंदर तक सड़क, बिजली पहुंचाई है. अभी तो कई जगहों से फर्जी मुठभेड़ की खबरें आती है. निर्दोष आदिवासियों की गिरफ्तारी और मारे जाने की बात आती है. तो क्या 3 साल में इसी तरह नक्सलवाद को खत्म करेंगे?

हसदेव अरण्य में खनन विस्तार और पेड़ों की कटाई पर गरमाई राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा कि राजस्थान सरकार खनन की अनुमति मिलने पर साय सरकार आभार जता रही है. हसदेव अरण्य में खनन विस्तार की अनुमति कैसे मिली ? पेड़ों की कटाई कैसे हो रही है ? जबकि कांग्रेस सरकार में खनन विस्तार नहीं करने और पेड़ों कटाई नहीं करने पर अशासकीय संकल्प लाया गया था. विधायक धर्मजीत सिंह की ओर यह संकल्प लाया गया था. पक्ष और विपक्ष सभी ने सर्व सहमति से विधेयक को पारित किया था. लेकिन हसदेव में तो गैर वानिकी कार्य हो रहा है. यह तो विधानसभा का अवमानना है.