रायपुर. वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल को केंद्रीय मंत्री मंडल में जगह न मिलने के बाद से लगातार कांग्रेस इस मामले पर मुखर नजर आ रहे हैं. उनके विधायक पद से इस्तीफे के बाद सियासत और तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी नेता शुरू से यही चाहते थे कि बृजमोहन अग्रवाल इस्तीफा दे और उनके लिए जगह बन सके. बृजमोहन अग्रवाल की लोकसभा में जाने की खुद की इच्छा नहीं है. उनको अपने दिल की बात सुननी चाहिए.
भूपेश बघेल ने कहा, बृजमोहन अग्रवाल सीनियर नेता हैं. हमारे सबसे सीनियर विधायक हैं, मंत्री मंडल में वरिष्ठ हैं. अनुभवहीन लोग मंत्री बने हुए हैं. कम से कम एक आदमी तो अनुभवी रहे. बीजेपी के नेता तो चाहेंगे ही की बृजमोहन अग्रवाल जल्दी से इस्तीफा दें, क्योंकि एक पद पहले से खाली है फिर यह भी इस्तीफा देंगे तो दो पद खाली हो जाएंगे तो वह एडजस्ट हो सके, लेकिन अब देखना होगा कि बिल्ली के भाग में सिक्का कब फूटता है.
बलौदाबाजार घटना पर बोले – फिल्म देखने आए लोगों की हुई गिरफ्तारी
बलौदाबाजार की घटना को लेकर भूपेश बघेल ने कहा कि जब हम गए थे तो एक महिला मुंगेली की मिली थी. वह बता रही थी कि उनके पति फिल्म देखने आए थे उसको वहां से उठाकर ले गए हैं. वो कहां है इसका पता नहीं है. अभी हमारे और कुछ सतनामी समाज के साथी आए थे. वह बता रहे थे कि तीन लोग वहां पिक्चर देखने आए थे, उनको उठा लिया गया है. इनमें से दो बुजुर्ग थे इसलिए उन्हें छोड़ दिया गया. तीसरे व्यक्ति के साथ बहुत बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं और वह कहां है इसकी कोई जानकारी नहीं है.
मॉब-लिंचिंग मामले में अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं?
आरंग मॉब-लिंचिंग मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, इस घटना में ओड़िशा की तरफ गाड़ी जा रही थी. बजरंग दल के लोगों ने गाड़ी को रोका, उसके बाद घटना हुई. इस घटना में दो लोगों की तत्काल मृत्यु हो गई थी. तीसरे व्यक्ति की मृत्यु कल हुई है. यह 7 तारीख की घटना है, आज 19 तारीख है. अब तक एक भी अपराधी को इसमें पकड़ नहीं गया है. पुलिस भी इस पूरे मामले पर लीपापोती करने का काम कर रही है. यह बेहद दुर्भाग्य जनक है. जो अपराधी है उसे तत्काल पकड़ा जाना चाहिए. हमारे नेता आज वहां जा रहे हैं. पूरे घटना की जानकारी लेकर पीसीसी को रिपोर्ट सौंपेंगे. इसके आधार पर ही आगे कार्रवाई की जाएगी.
‘बीजेपी नेताओं के संरक्षण में हो रहा अवैध रेत उत्खनन’
छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पूरे प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन चल रहा है. बहुत सारे बीजेपी नेताओं के पार्टनरशिप में खदानें चल रही है तो इनको रोकेगा कौन? कल ही चरमा में ग्रामीणों ने हाइवा को रोका था, पुलिस आई, लेकिन न कोई कार्रवाई हुई न ही अब तक उस हाइवा की जब्ती बनाई. बीजेपी के छूट भैया नेता लोग गाढ़ी कमाई कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में यही स्थिति है.
‘किसानों को बीज उपलब्ध नहीं करा पा रही सरकार’
खाद-बीज को लेकर बघेल ने कहा, पूरे प्रदेश में खाद बीज की बड़ी किल्लत है. मेरे पाटन विधानसभा से भी ऐसी बातें सामने आ रही. प्रदेश में बीज की भी किल्लत है. अभी मैं बिलासपुर भी गया था तब भी स्वर्णा मसरी की डिमांड किसान कर रहे हैं, लेकिन सरकार उसे उपलब्ध नहीं करवा पा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक