लक्ष्मीकांत बंसोड़, बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। इस आयोजन को लेकर शुक्रवार को पटेल समाज के शाकंभरी महोत्सव में शामिल होने बालोद पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि यह जंबूरी कार्यक्रम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार की आकंठ में डूबी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बालोद जिले के मालीघोरी में 9 जनवरी से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी के नाम पर 5 करोड़ रुपये से अधिक के कार्य बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के पहले ही करा दिए गए हैं, जो नियमों का खुला उल्लंघन है।

उन्होंने आरोप लगाया कि शासन-प्रशासन ने पारदर्शिता को पूरी तरह दरकिनार कर दिया है। इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) में शिकायत भी दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यदि निष्पक्ष जांच होती है तो कई बड़े नाम सामने आएंगे।कांग्रेस ने मांग की है कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।