सत्या राजपूत, रायपुर. पूर्व मुख्यमंत्री सीएम बघेल ने भाजपा द्वारा मोदी की 2 गारंटी पूरे करने वाले दावे पर तंज कसा है. भूपेश बघेल ने कहा, धान खरीदी का अभी एक महीना बचा है. 130 लाख मैट्रिक टन लक्ष्य है, उसमें सिर्फ 38 लाख टन की खरीदी हुई है, कैसे पूरा होगा. पंचायत में पेमेंट करने की बात थी. धान का 3100 रुपए देने की बात थी, घोषणा पूरी हो गई क्या? आवास का मामला यह है कि, कल प्रस्ताव हुआ है. किस्त जारी करें. जो हम लोगों ने साढे 7 लाख लोगों को दिया था, उसकी दूसरी किस्त जारी करें. कहां कोई भी वादा पूरा हुआ है. इतना ही भूपेश बघेल ने 9 मंत्रियों के शपथ ग्रहण पर भी निशाना साधा है.

बीजेपी के 9 मंत्रियों के शपथ ग्रहण पर पूर्व मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा, रेणुका सिंह, गोमती साय को लोकसभा से विधानसभा लड़ाया, उनको कुछ नहीं मिला. अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, धर्मजीत सिंह, राजेश मूणत, अजय चंद्राकर तमाम सीनियर लीडर हैं, उन्हें दरकिनार कर दिया गया. सारे अनुभवी नेता हैं, उन्हें साइड लाइन किया है.

आगे भूपेश बघेल ने कहा, बीजेपी में जो एक बार का विधायक है उसे राजस्थान का मुख्यमंत्री बना दिए. बीजेपी को उन नेताओं से दिल से पूछना चाहिए कि उनके दिल में क्या गुजर रही है, उसको केवल वही समझ सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें