पटियाला। बड़ी खबर सामने आ रही है. पटियाला शहरी विधानसभा सीट से पूर्व सीएम और पंजाब लोक कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह को हार मिली है. पंजाब के कैप्टन कहे जाने वाले अमरिंदर सिंह पटियाला सीट से शुरुआत से ही अपने प्रतिद्वंदी और आम आदमी पार्टी के उम्मीदार अजीत पाल सिंह कोहली (Aam Aadmi Party candidate Ajit Pal Singh Kohli) से पिछड़ते नजर आ रहे थे और अब उनकी हार डिक्लेयर हो गई है. आप के अजीत पाल सिंह कोहली पटियाला शहरी से जीत गए हैं. बता दें कि सितंबर के महीने में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफा देते वक्त उन्होंने कांग्रेस पंजाब प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और कांग्रेस आलाकमान पर कई आरोप लगाए थे.

Punjab Election Result: शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी को बढ़त, कांग्रेस भी पीछे-पीछे

कैप्टन ने दिसंबर 2021 में छोड़ी थी कांग्रेस

कैप्टन के इस्तीफे के बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम बनाया गया था. इसके बाद दिसंबर के महीने में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस छोड़ दी थी और अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था. इस चुनाव में कैप्टन की पंजाब लोक कांग्रेस, बीजेपी और सुखदेव सिंह ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ चुनाव मैदान में उतरी थी. पंजाब लोक कांग्रेस का चुनाव चिन्ह हॉकी स्टिक के साथ बॉल था. 1942 में जन्मे कैप्टन अमरिंदर सिंह के पिता पटियाला रियासत के आखिरी महाराज थे. 1963 से 1966 तक कैप्टन सिख रेजीमेंट में रहे. वे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी रहे, राजीव गांधी ही उन्हें 1980 में राजनीति में लेकर आए. वे सांसद बने, लेकिन ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में कांग्रेस छोड़ दी. कैप्टन ने तब शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन किया. तलवंडी साबो से जीते. पहली बार अमरिंदर सिंह पंजाब में मंत्री बने, लेकिन यहां भी उनकी ज्यादा दिन पटरी नहीं बैठी. 1992 में अकाली दल छोड़कर अपनी पार्टी बनाई. 1998 में वह खुद अपनी सीट भी हार गए. बाद में अपनी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया.

कौन हैं आप के विजयी उम्मीदवार अजीत पाल सिंह कोहली?

कैप्टन को हराने वाले अजीत पाल सिंह कोहली शिरोमणि अकाली दल के पुराने ‘वफादार’ कोहली परिवार के बेटे हैं, लेकिन उन्होंने इस बार शिअद छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होकर सभी को चौंका दिया था. तीन बार विधायक रहे सरदारा सिंह कोहली के बाद उनके बेटे सुरजीत कोहली शिअद से दो बार विधायक व एक बार मंत्री रहे थे. वहीं अजीत पाल बादल सरकार के समय मेयर रह चुके हैं.

वहीं पटियाला शहरी से कांग्रेस उम्मीदवार विष्णु शर्मा ने चुनाव लड़ा और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरपाल सिंह जुनेजा हैं.