Chhattisgarh elections Phase 2 Voting: रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से मतदान करने की अपील की है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया. इसके साथ ही प्रदेश में जब पहली बार विधानसभा चुनाव हुए तब से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक लगातार हम सभी ने मिलकर प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया और छत्तीसगढ़ की पहचान बीमारू राज्य से बदलकर एक विकासशील प्रदेश के रूप में स्थापित की.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रदेश को फिर से विकास की पटरी पर लौटाने का समय आ गया है. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अब अपने मताधिकार का उपयोग करें. प्रदेश में सुशासन की सरकार बनाने का समय आ चुका है. यह मताधिकार सिर्फ एक वोट नहीं बल्कि संविधान से प्राप्त एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है, जिससे छत्तीसगढ़ के अगले 5 साल निर्धारित होते हैं.

डॉ. रमन सिंह ने प्रदेशवासियों से निवेदन करते हुए कहा कि मेरा आपसे आग्रह है कि आप सभी प्रदेशवासी मतदान अवश्य करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं. जो युवा पहली बार मतदान करने वाले हैं (फर्स्ट टाइम वोटर्स) वे सभी पूरी जिम्मेदारी से योग्य उम्मीदवार का चुनाव करें, जिससे आने वाले इन 5 वर्षों में आपके मतदान की शक्ति छत्तीसगढ़ की तक़दीर बदल पाए. प्रदेश के सुनहरे भविष्य और समस्त प्रदेशवासियों के विकास के लिए हम सभी को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना है. निर्वाचन की यह पूरी व्यवस्था और अपने प्रतिनिधि के चयन का यह अवसर एक महत्वपूर्ण मौका है. कल आप सभी को अपने मतदान केंद्र पहुंचकर छत्तीसगढ़ के भविष्य का निर्धारण करना है, जिसके लिए आप सभी को मंगलकामनाएं.