पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रदेश में महिला सुरक्षा को लेकर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने विशेषकर राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवाज उठाई है. उन्होंने राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए इस विषय पर चिंता व्यक्त की है.

एक्स पर हरीश रावत ने लिखा है कि ‘मुझे यह कहते हुये बहुत दु:ख भी हो रहा है, मैं बहुत चिंतित हूं और शर्मिंदा भी महसूस कर रहा हूं‌. एक सर्वे के अनुसार देहरादून, देश में जो पांच सबसे महिलाओं के दृष्टिकोण से असुरक्षित शहर हैं उनमें एक है और राष्ट्रीय महिला आयोग की “नारी 2025 की रिपोर्ट” के अनुसार भी देहरादून, महिलाओं के लिए कम सुरक्षित शहरों में से एक है जिसका राष्ट्रीय औसत महिला सुरक्षा की दृष्टि से कम है.’

इसे भी पढ़ें : रुद्रप्रयाग में भीषण सड़क हादसा, भूस्खलन से बोलेरो पर गिरा बोल्डर, 2 की मौत, 3 घायल

उन्होंने आगे लिखा कि ‘हमें सामाजिक और सार्वजनिक रूप से भी इस रिपोर्ट पर तत्काल ध्यान देना पड़ेगा तथा इसका विस्तृत अध्ययन कर महिला सुरक्षा की स्थिति को सुधारना पड़ेगा और सामाजिक अभियान भी इस दिशा में चलाना पड़ेगा.’