देहरादून. पूर्व सीएम हरीश रावत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में एक बार बहस हो ही जाए. मैं हिंदू हूं या नहीं हूं, मैं सनातनी हूं या नहीं हूं. उत्तराखंड, तुम उनके झूठ को पचा गए. उत्तराखंड पाखंडियों के साथ खड़ा हो रहा है. BJP प्रचार और झूठ की राजनीति कर रही है. उत्तराखंड की धरती से इसका पर्दाफाश होगा.

उन्होंने भाजपा से सवाल करते हुए कहा कि मैंने उत्तराखंड की संस्कृति इस मिट्टी की बढ़ोतरी के लिए कुछ किया कि नहीं किया? यदि किया तो बीजेपी के सत्ता के खेल स्टिंग से लेकर के दो झूठे आरोप जिसमे जुम्मे की छुट्टी का आरोप लगाया गया कही कोई आदेश तो आया होगा कही तो छपा होगा.

इसे भी पढ़ें : बहुद्देशीय शिविर : केवल कागजों तक सीमित नहीं हैं सरकार की नीतियां, धरातल पर दिख रहा काम

हरीश रावत ने साफ कहा कि प्रेमचंद का प्रेम उन्हें बहुत महंगा पड़ रहा है. उनके अध्यक्ष ने कहा पहाड़ी और मैदानी को ढकने के लिए जिस तरह से भाजपाई स्पीकर ने मामले को दबाने की कोशिश की गई.