देहरादून. डॉलर के मुकाबले कमजोर होते भारतीय रुपये को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर है. सड़क से लेकर संसद तक विपक्ष सरकार को इस मुद्दे पर घेर रहा है. इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रचार तंत्र के बहाने सरकार को आड़े हाथों लिया.

रावत ने एक पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘प्रचार तंत्र का कमाल, कांग्रेस के कार्यकाल में यदि डॉलर की तुलना में रुपये का मूल्य गिरता था, तो उसे अर्थव्यवस्था के लिए गंभीर चिंता बताया जाता था और सरकार को कोसा जाता था. जबकि उस समय 48 रुपये में 1 डॉलर खरीदा जा सकता था. आज हालत यह है कि 91 रुपये में भी आप 1 डॉलर नहीं खरीद सकते.ट

इसे भी पढ़ें : ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, चार युवकों की मौत

रावत ने आगे लिखा कि ‘मगर आज डॉलर के मुकाबले यदि रुपये का मूल्य गिरता है, तो इसे अर्थव्यवस्था की मजबूती बताया जाता है. है न प्रचार तंत्र का कमाल? हम और आप एक ही उत्तर को सिर हिलाकर स्वीकार कर रहे हैं. ये गिरावट अर्थव्यवस्था में गंभीर रुग्णता का संकेत करती है. निर्यात गिर रहा है, आयात बढ़ रहा है. देश पर कर्ज निरंतर बढ़ रहा है. वर्ष 2014 में हममें से हर भारतीय पर जितना विदेशी ऋण था, आज वह चार गुना से भी ज्यादा हो चुका है और फिर भी भारत महान है, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी जैसा इंसान है.’