देहरादून. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी को रावण का पुत्र बताया. इतना ही नहीं रावत ने कहा कि बीजेपी का डीएनए रावणीय है. उन्होंने आरोप लगाया कि ये लोग लोकतंत्र का अपहरण कर रहे हैं. साथ ही देश को बांटने का काम कर रहे हैं. इतना ही नहीं रावत ने लोगों से दिल्ली पहुंचकर एसआईआर के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त करने का आवाहन किया है.
रावत ने एक पोस्ट कर लिखा है कि ‘भारतीय जनता पार्टी रावण की मानसपुत्र नहीं हैं, औरस पुत्र हैं, इनका DNA रावणीय है. ये वो लोग हैं जिनके पूर्वजों ने समाज को जातिवाद के रूप में बांटा है और आज भी ये उसी काम में लगे हैं. अब तो ये लोग लोकतंत्र का भी अपहरण कर रहे हैं. लोकतंत्र रूपी सीता मां का अपहरण करने का प्रयास है SIR, एक मिली भगत वाला SIR है.’
इसे भी पढ़ें : प्रदेश में बनने वाले सभी रोप-वे प्रस्तावों को रोप-वे विकास समिति से लेनी होगी स्वीकृति, इसी महीने होगी बोर्ड की पहली बैठक
‘आज जो भी साथी दिल्ली में 14 दिसंबर को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए पहुंच रहे हैं, वो लोग राम भक्त हैं, वह लोग सीता भक्त हैं, लोकतंत्र भक्त हैं. कल उत्साह पूर्वक दिल्ली पहुंचिए और अलोकतांत्रिक तरीके से लागू की जा रही इस SIR के प्रति अपना आक्रोश व्यक्त कीजिए.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें



