रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की भाभी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सीता सोरेन ने मंगलवार को पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. तीन बार की विधायक सीता सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री के बड़े भाई दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं, जिनकी 2009 में मृत्यु हो गई थी. उनके भाजपा में शामिल होने और भगवा टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना है. इसे भी पढ़ें : IPS डीएम अवस्थी ACB-EOW के अतिरिक्त प्रभार से हुए मुक्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…

सीता सोरेन ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय अध्यक्ष गुरूजी बाबा (शिभू सोरेन) को भेजे अपने इस्तीफे में कहा कि मैं अत्यन्त दुःखी हृदय के साथ अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहीं हूँ. मेरे पति दुर्गा सोरेन के निधन के बाद से ही मैं और मेरा परिवार लगातार उपेक्षा का शिकार रहे हैं. पार्टी और परिवार के सदस्यों ने हमे अलग-थलग किया.

इसे भी पढ़ें : भिलाई में टला बड़ा हादसा: तेज आंधी से फ्लाईओवर की फॉल सीलिंग का स्ट्रक्चर टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे लोग

मैंने उम्मीद की थी कि समय के साथ स्थितियां सुधरेगी, परन्तु दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हुआ. झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिसे मेरे स्वर्गीय पति ने अपने त्याग समपर्ण और नेतृत्व क्षमता के बल पर एक महान पार्टी बनाया था, आज वह पार्टी नहीं रही. यह देखकर मुझे गहरा दुःख होता है कि पार्टी अब उन लोगों के हाथों में चली गयी है, जिनके दृष्टिकोण और उद्देश्य हमारे मूल्यों और आदर्शों से मेल नहीं खाते.

इसे भी पढ़ें : CG कांग्रेस में फिर फूटा लेटर बम: पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिंह सिसोदिया ने कोषाध्यक्ष पर लगाया पार्टी फंड से करोड़ों के गबन का आरोप

शिबू सोरेन (गुरूजी बाबा के) ने हम सभी को एक जुट रखने के लिए कठिन परिश्रम किया, लेकिन अफसोस की उसके प्रयास भी विफल रहे. मुझे हाल ही में यह ज्ञात हुआ है कि मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ भी एक गहरी साजिश रची जा रही है. ऐसे में मैने निश्चय किया है कि मुझे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा और इस परिवार को छोड़ना होगा. अतः मैं अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहीं हूँ.