शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में एमपी वित्तीय कुप्रबंधन का प्रदेश बनता जा रहा है। कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि 5442 करोड़ रुपये लैप्स हो जाना गंभीर अनियमितता है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश वित्तीय कुप्रबंधन का प्रदेश बनता जा रहा है। कैग की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में 5442 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पिछले पाँच साल में इसलिए लैप्स हो गई, क्योंकि संबंधित विभाग सही समय पर राशि सरेंडर नहीं कर सके। यह सब तब हो रहा है जब मध्य प्रदेश सरकार हर महीने 4000-5000 करोड़ रुपया तक की राशि का कर्ज़ लेती है। जो प्रदेश क़रीब 4 लाख करोड़ रुपये के कर्ज़ के दलदल में डूबा हुआ हो, वहां 5442 करोड़ रुपया लैप्स हो जाना गंभीर से गंभीर अनियमितता है।’

ये भी पढ़ें: ‘सोनिया गांधी के कहने पर रची मालेगांव ब्लास्ट की साजिश’, MP के मंत्री का गंभीर आरोप, कहा- कानूनी जानकारों की मदद से कांग्रेस के खिलाफ उठाएंगे बड़ा कदम

उन्होंने आगे लिखा ‘जिस राज्य में प्राइमरी स्कूल की हज़ारों बिल्डिंगें असुरक्षित हैं, 80, हज़ार से अधिक क्लासरूम जर्जर हैं, हज़ारों स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और हज़ारों शिक्षक नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं, उस राज्य में इतनी बड़ी रक़म लैप्स हो जाना प्रशासनहीनता की निशानी है। जितनी राशि लैप्स हो गई है उस राशि से हज़ारों बेरोजगारों को नियमित रोज़गार दिया जा सकता था और लाखों कुपोषित महिलाओं और बच्चों को पोषण आहर दिया जा सकता था। लेकिन भाजपा को इस सबसे कोई मतलब नहीं है। मध्य प्रदेश में पैसा दो और काम लो कि सरकार चल रही है जिसमें सिर्फ़ अपने चहेतों के पेट भरे जा रहे हैं और जनता को परेशान किया जा रहा है।’

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H