शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मानसून की दस्तक के साथ ही किसानों के लिए खाद और बीज की उपलब्धता पर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने पिछले अनुभव को किसानों के लिए बुहत दुखदायी बताते हुए ट्वीट किया है।

उन्होंने टि्वटर पर लिखा है कि प्रदेश में मानसून के दस्तक देने के साथ ही किसान भाई खरीफ की बोनी शुरू करेंगे पर अभी तक खाद और बीज की उपलब्धता आवश्यकता अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित नहीं हो पाई है।

पिछले वर्षों का अनुभव किसान भाइयों के लिए कटु रहा है, क्योंकि भाजपा सरकार ना तो समय पर खाद उपलब्ध करा पाती है और ना बीज। समितियों से वितरण में भी किसान भाइयों को लाठियां मिलती हैं। अंततः किसान भाइयों को महंगा खाद बीज खुले बाजार से खरीदना पड़ता है जो कई बार नकली होता है और किसान भाइयों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।

सरकार प्रदेश के और जिलेवार आंकड़े जारी कर यह बताए की खाद बीज की उपलब्धता के संबंध में सरकार की क्या तैयारी है ? किसानों के लिए खाद और बीज की व्यवस्था को सरकार तत्काल सुनिश्चित करे और वितरण की प्रक्रिया को सरल, पूरी तरह पारदर्शी और जवाबदेह बनाए।

घर में घुसकर लड़की से छेड़छाड़! विरोध करने पर आरोपियों ने की मारपीट, जांच में जुटी पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus