शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने बजट (MP Budget 2024) को लेकर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा कि यह जनता से विश्वासघात वाला बजट है। चुनाव (MP Assembly Elections 2023) से पहले मतदाताओं से किए वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से गायब दिखाई दिए। यह सरकार जनविरोधी है। इस बजट से एमपी की जनता को भारी निराशा हुई है।

बुधवार को प्रदेश की डॉ मोहन यादव की सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया है। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य के विकास के लिए 3 लाख 65 हजार करोड़ से ज्यादा का बजट पेश किया है। वहीं इसे लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- मध्य प्रदेश सरकार का आज का बजट जनता से विश्वासघात वाला बजट है।

ये भी पढ़ें: MP Budget 2024: 6 शहरों में चलेगी 552 E Bus, गैर कृषि उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली, गेहूं पर 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस के लिए 1000 करोड़ का प्रावधान, पढ़ें मोहन सरकार के बजट की बड़ी बातें

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता और मतदाताओं से जो प्रमुख वादे किए थे, वह सारे वादे वित्त मंत्री के बजट भाषण से ग़ायब दिखाई दिए। प्रदेश के किसानों, नारी शक्ति, नौजवानों और सभी वर्गों से किए गए चुनावी वादों को बजट में कोई स्थान नहीं दिया गया। विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश की जनता से जो चार प्रमुख वादे किए थे, वह इस प्रकार हैं:

  • किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपया प्रति क्विंटल
  • किसानों को गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपया प्रति क्विंटल
  • लाड़ली बहन योजना में महिलाओं को प्रति महीने 3 हज़ार रुपया
  • घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपये में।

ये भी पढ़ें: ‘यह तीन ‘C’ वाली सरकार’: PCC चीफ बोले- कर्ज, क्राइम और करप्शन से नाता, हाथरस सत्संग हादसे में योगी सरकार को ठहराया जिम्मेदार

भारतीय जनता पार्टी ने अपनी इन चारों घोषणाओं को बजट में कोई स्थान नहीं दिया और स्पष्ट कर दिया है कि यह सरकार जनविरोधी है, जनता से विश्वासघात करने वाली है और वादा-खिलाफी इसका स्वभाव है। इस बजट से मध्य प्रदेश की जनता को भारी निराशा हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m