सदफ हामिद/शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्युप्रदेश के 65वें स्थापना दिवस (65th foundation day of Madhya Pradesh) पर सरकार के ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ (self-reliant Madhya Pradesh) थीम को लेकर भाजपा-कांग्रेस नेताओं के बीच जारी जुबानी जंग जारी है। इस जुबानी जंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) और पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) की भी एंट्री हो गई है। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ थीम को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्य की शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि सिर्फ पोस्टरों आत्मनिर्भर लिख देने से मध्यप्रदेश आत्मनिर्भर नहीं बनेगा। वहीं ‘आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश’ थीम पर कमलनाथ के सवाल उठाने पर सीएम शिवराज ने कहा कि मैं किसी के आरोप का आज जवाब नहीं दूंगा। मध्य प्रदेश के जन्मदिन के मौके पर मैं किसी को गाली नहीं दूंगा। आज से दिन आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति से बचना चाहिए।

दरअसल स्थापना दिवस पर सरकार के ‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ थीम पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कमलनाथ ने स्थपना दिवस पे बधाई देते हुए कहा कि केवल नारों से नही बनाता। हर वर्ग को बनाना होगा। सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों के लिए है।कृषि क्षेत्र में चुनौती है, निवेश विश्वास से आता है। ये घोषणाओं और कलाकारी से नहीं। वहीं कल होने वाली उपचुनाव मतगणना (counting of votes to be held tomorrow) पर कमलनाथ ने कहा कि जनता सच्चाई का साथ देगी मुझे पूरा विश्वास है।

साल में 1 दिन तो सकारात्मक राजनीति करोः शिवराज 

वहीं आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश पर कमलनाथ के सवाल उठाने पर सीएम शिवराज ने कहा कि साल में 1 दिन तो ऐसा रहे, जिसमें सकारात्मक राजनीति हो। मैं आज किसी भी तरह के आरोप का जवाब नहीं दूंगा।

लाल परेड ग्राउंड पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप जारी होगा

सीएम शिवराज ने कहा पीएम मोदी (PM Modi) के आत्मनिर्भर भारत (self reliant india) पर चलकर मध्य प्रदेश के आत्मनिर्भर का रोड मैप तैयार हो चुका है। आज शाम को लाल परेड ग्राउंड पर आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप जारी होगा। प्रदेश के विकास में आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश का रोड मैप कारगर साबित होगा।