भोपाल। बीजेपी प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव के ‘ब्राह्मण और बनिया मेरे जेब में है’ वाले बयान पर सियासत शुरू हो गई है. पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास का नारा देती है, लेकिन बीजेपी प्रभारी कह रहे हैं कि मेरे एक जेब में ब्राह्मण एक जेब में बनिया है. यह तो पूरे बनिया और ब्राह्मण वर्ग का अपमान है.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि सबका साथ-सबका विकास का नारा देने वाली भाजपा के मध्यप्रदेश के प्रभारी कह रहे है कि हमारी एक जेब में बनिया है, एक जेब में ब्राह्मण है. यह तो इन वर्गों का घोर अपमान है. भाजपा के मुताबिक़ ये वर्ग उनकी बपौती है. उनकी जेब में है. जिस वर्ग के नेताओं ने भाजपा को खड़ा करने में अपनी महती भूमिका निभाई है, उन वर्गों का यह कैसा सम्मान ?
जिस वर्ग के नेताओ ने भाजपा को खड़ा करने में अपनी महती भूमिका निभायी है , उन वर्गों का यह कैसा सम्मान…?
भाजपा के नेता सत्ता के नशे व अहंकार में चूर हो गये है।
यह तो पूरे बनिया व ब्राह्मण वर्ग का अपमान है।
भाजपा नेतृत्व इसके लिये इन वर्गों से अविलंब माफ़ी माँगे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 8, 2021
भाजपा के नेता सत्ता के नशे और अहंकार में चूर हो गए है. यह तो पूरे बनिया और ब्राह्मण वर्ग का अपमान है. भाजपा नेतृत्व इसके लिए इन वर्गों से अविलंब माफ़ी मांगे. जो लोग सबका साथ- सबका विकास का नारा देते है, वो आज एक वर्ग को फ़ोकस करने की बात कर रहे है. दो वर्गों का खुलेआम अपमान कर रहे हैं. इनकी यह कैसी मानसिकता, कैसी सोच…? सत्ता की हवस के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है. किसी भी वर्ग का अपमान कर सकती है. इनकी नीति- नियत-सिद्धांत सब सत्ता तक ही सीमित है.
जो लोग सबका साथ- सबका विकास का नारा देते है, वो आज एक वर्ग को फ़ोकस करने की बात कर रहे है और दो वर्गों का खुलेआम अपमान कर रहे है, इनकी यह कैसी मानसिकता, कैसी सोच…?
सत्ता की हवस के लिये भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है, इनकी नीति- नियत – सिद्धांत सब सत्ता तक ही सीमित है।— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 8, 2021
बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने भाजपा कार्यालय में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस किया. प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर राव ने कहा कि बीजेपी एसटी वर्ग के लिए लड़ने वाली पार्टी है. आने वाले समय में एसटी-एससी और ओबीसी वर्ग पर फ़ोकस करेगी. जनरल कटेगरी वाले पत्रकारों के सवाल राव ने कहा कि मेरे जेब में ब्राह्मण और मेरे जेब में बनिया है.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक