कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। 20 दिन से ग्वालियर में हजीरा सब्जी मंडी के विस्थापन को लेकर जिला कांग्रेस की लड़ाई को बल देने के लिए अब खुद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोर्चा संभाला। वे आज दलबल के साथ ग्वालियर पहुंचे। कमलनाथ ने ग्वालियर की हजीरा चौराहे पर मंडी विस्थापन के खिलाफ धरना दिया। उनके साथ पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, सज्जन सिंह वर्मा, जयवर्धन सिंह सहित ग्वालियर चंबल संभाग के विधायक भी मौजूद थे।
इस दौरान कमलनाथ ने मंडी से विस्थापित किए हुए सब्जी व्यापारियों से बातचीत भी की। कमलनाथ ने कहा की शिवराज सरकार सब्जी व्यापारियों को उजाडऩे का काम कर रही है। ग्वालियर के इतिहास में यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मैं इसकी लड़ाई लडऩे ग्वालियर आया हूं। यह अकेला हाल ग्वालियर का नहीं है, पूरे मध्यप्रदेश की तस्वीर ऐसी ही है। इसके साथ ही सनावद में कई गांवों में बिजली नहीं लेकिन बिल आने पर उन्होंने कहा कि जब हमारी 15 महीने की सरकार रही, तब हमने 100 रुपए सौ यूनिट लोगों के लिए व्यवस्था की थी। आज बड़े-बड़े बिलों से लोग परेशान हैं। लोग अब खुद तुलना भी करने लगे हैं। प्रदेश में ऐसा कोई वर्ग शेष नहीं है जो आज भाजपा सरकार से त्रस्त ना हो।
उन्होंने प्रदेश की आज की तस्वीर पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में हर वर्ग परेशान हैं, किसान परेशान है महिलाओं पर अत्याचार प्रदेश में सबसे अधिक हो रहा है। नौजवान को नौकरी नहीं मिल रही है। ग्वालियर जिसकी 40 45 साल पहले एक अलग पहचान थी वह आज जबलपुर से भी पीछे हो गया है। हालात बहुत बिगड़ चुके है।
बता दें कि ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी को इंटक मैदान में शिफ्ट कर दिया है। जिसको लेकर कांग्रेस और सब्जी व्यापारी लगातार सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। बीते सोमवार को कांग्रेसियों के पुतला दहन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर दीपक गौतम झुलस गया था। जिसके मामले में करीब एक दर्जन से ज्यादा कांग्रेसियों पर हत्या के प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज है। तीन एनएसयूआई के नेता जेल में है। ऐसे में इस मुद्दे को कांग्रेस ने बड़ा बना लिया है। जिसकी लड़ाई लडऩे के लिए कमलनाथ ग्वालियर आएं थे। उन्होंने कुछ कांग्रेस नेताओं के परिवार की शादी में भी शामिल हुए।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक