धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने निवाड़ी पुलिस (Niwari Police) को चेतावनी (Warning) देते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं (congress workers) पर झूठे मुकदमे (false cases) दर्ज करना बंद कर दे। आठ महीने बाद हमारी सरकार आएगी तो किसी को नहीं छोड़ेंगे। सबका हिसाब लिया जाएगा।
दरअसल, पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) शनिवार को निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर (Prithvipur) पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर (Brajendra Singh Rathore) के पृथ्वीपुर निवास ज़ेर भवन पर कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी (Freedom Fighter) स्व अमर सिंह राठौर (Amar Singh Rathore) की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही कमलनाथ ने पूर्व सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया है।
इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने निवाड़ी पुलिस को चेतावनी दे डाली। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज करना बंद कर दे। आठ महीने के बाद हमारी सरकार आएगी तो किसी को भी नहीं छोड़ेंगे। सबका हिसाब लिया जाएगा।
कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की कलाकारी और नौटंकी प्रदेश की जनता अच्छे तरीके से समझ गई है। शिवराज सिंह अगर झूठ न बोले तो पेट नहीं चलता और जब तक कमलनाथ की बुराई न करे तब तक खाना हजम नहीं होता है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक