शिखिल ब्यौहार, भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुधनी में आज चुनाव प्रचार के दौरान जनता से भावुक अपील करते कहा कि मेरे मित्रों अब मेरा विधायक के नाते विदाई का समय है। इसलिए मैं आज आपसे कहने आया हूं, कि अगर मैंने अच्छा काम किया है तो ऐसी विदाई देना कि मेरा काम पूरे हिंदुस्तान में दिखे।   

PCC चीफ जीतू पटवारी पर FIR: SC/ST एक्ट में मामला दर्ज, प्रचार पर रोक की मांग, EC ने दिया आश्वासन

शिवराज ने कहा कि इस चुनाव को और कहीं मत ले जाओ, अगर मैं अच्छा हूं मैंने अच्छा काम किया है तो मैं ये भारी मन से कह रहा हूँ कि मैं जियूँगा आपके लिए और मरूँगा आपके लिए। लेकिन शायद अब कोई नई शुरुआत हो और इसलिए आज मैं प्रार्थना करने आया हूँ, अगर मैं अच्छा हूँ इस बार सारे भेद-भाव भूलकर सारा क्षेत्र भैया और मामा को वोट करें। 

BIG BREAKING: अक्षय कांति बम की बढ़ी मुश्किलें, जिला कोर्ट में लगी अग्रिम जमानत खारिज, ये है पूरा मामला

उन्होंने कहा कि ये चुनाव परिवार का चुनाव है, इस चुनाव में सांसद का फैसला नहीं होना है। इस चुनाव में फैसला होना है कि अगर कोई अच्छा काम करता है तो उसे जनता कैसे उठाती है। इसलिए बहनों और भाइयों, मैं बहनों से भी कहना चाहता हूँ ये तुम्हारी भी परीक्षा की घड़ी है। पूर्व सीएम ने पूछा बताओ मैं न होता तो लाड़ली बहना बनती क्या ? तो जिस भाई ने इतना किया है, क्या वोट के रूप में उसे आशीर्वाद नहीं दोगे?

राजगढ़ में गरजे वीडी शर्मा: दिग्विजय पर साधा निशाना, कहा- खुद को सनातनी बताना सबसे बड़ा सफेद झूठ

शिवराज ने कहा मामा भी दिल्ली जा रहा है। वहां जाकर भी आपकी सेवा करने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। मैंने कहा था कि मुझे शांति से बात करनी है, क्योंकि सबसे यही कहकर आया हूँ कि आपके दिन-रात का साथी हूँ। साथ जो छूटेगा नहीं ये प्यार का रिश्ता है,ये दिलों का रिश्ता है, ये आत्मा का रिश्ता है और जो दिलों के रिश्ते होते हैं वो पदों से नहीं बने होते हैं वो तो आत्मा से बने होते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H