हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए हिमाचल प्रदेश की 11 महीने की सरकार पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठी गारंटी देकर जनता के साथ छल करने का काम कर रही है। मध्य प्रदेश में भी चुनाव होना है मध्य प्रदेश की जनता को कांग्रेस की असलियत दिखाने के लिए इंदौर पहुंचा हूं।
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि महिलाओं के खाते में 1500 रुपए डाले जाएंगे जो की एक भी महिला के खाते में आज तक नहीं पहुंचे हैं। इसके साथ ही 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने की गारंटी दी थी, जो कि आज तक पूरी नहीं हुई उल्टा बिजली के बिल बढ़ा दिए गए, जिससे जनता काफी परेशान है।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अगर बात की जाए तीसरी गारंटी की जिसमें उन्होंने हर एक साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और 5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन 11 महीने की सरकार में कांग्रेस ने एक भी युवा को सरकारी नौकरी अब तक नहीं दी उल्टा 10 हजार आउटसोर्स कर्मचारी जो कि स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग जैसे अलग-अलग विभागों में पदस्थित थे उन्हें निकाल दिया।
उन्होंने ने कहा कांग्रेस हमेशा झूठ का सहारा लेकर चुनाव लड़ती है। हमने बिना किसी गारंटी के हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के लिए किराया आधा किया था 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी थी जो कि बिना किसी गारंटी के था। लेकिन जिस तरीके से मंच से प्रियंका गांधी राहुल गांधी गारंटरयां देते नजर आ रहे हैं उन गारंटीयों की हिमाचल प्रदेश में पोल खुल चुकी है जिससे हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस से सवाल पूछ रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक