हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के चुनावी माहौल में एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से चर्चा करते हुए हिमाचल प्रदेश की 11 महीने की सरकार पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठी गारंटी देकर जनता के साथ छल करने का काम कर रही है। मध्य प्रदेश में भी चुनाव होना है मध्य प्रदेश की जनता को कांग्रेस की असलियत दिखाने के लिए इंदौर पहुंचा हूं।

MP में भगवान के अवतार वाले बयान पर सियासतः खड़गे पर बीजेपी का पलटवार, आशीष अग्रवाल बोले- ये उनका दंभ, उन्हें माफी मांगनी चाहिए

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने के पहले कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि महिलाओं के खाते में 1500 रुपए डाले जाएंगे जो की एक भी महिला के खाते में आज तक नहीं पहुंचे हैं। इसके साथ ही 300 यूनिट तक बिजली का बिल माफ करने की गारंटी दी थी, जो कि आज तक पूरी नहीं हुई उल्टा बिजली के बिल बढ़ा दिए गए, जिससे जनता काफी परेशान है।

MP Assembly Election 2023: दिग्विजय सिंह ने फिर EVM और चुनाव आयोग पर खड़े किए सवाल, कहा- BJP मशीन में गड़बड़ी करके बढ़ा सकती है अपना वोट

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अगर बात की जाए तीसरी गारंटी की जिसमें उन्होंने हर एक साल में एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था और 5 साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन 11 महीने की सरकार में कांग्रेस ने एक भी युवा को सरकारी नौकरी अब तक नहीं दी उल्टा 10 हजार आउटसोर्स कर्मचारी जो कि स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग जैसे अलग-अलग विभागों में पदस्थित थे उन्हें निकाल दिया।

उन्होंने ने कहा कांग्रेस हमेशा झूठ का सहारा लेकर चुनाव लड़ती है। हमने बिना किसी गारंटी के हिमाचल प्रदेश में महिलाओं के लिए किराया आधा किया था 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी थी जो कि बिना किसी गारंटी के था। लेकिन जिस तरीके से मंच से प्रियंका गांधी राहुल गांधी गारंटरयां देते नजर आ रहे हैं उन गारंटीयों की हिमाचल प्रदेश में पोल खुल चुकी है जिससे हिमाचल प्रदेश की जनता कांग्रेस से सवाल पूछ रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus