जालंधर. पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज पंजाब विजीलेंस ब्यूरो के समक्ष पेश नहीं होंगे. दरअसल, चन्नी ने किसी घरेलू कारणों के कारण विजीलेंस से कुछ समय मांगा था, जिसके बाद उन्हें राहत दी गई है. अब विजीलेंस चन्नी को 20 अप्रेल के बाद दोबारा तलब करेगी.
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को विजिलेंस की तरफ से नोटिस भेजा गया है. उन्हें आज यानि 12 अप्रेल को मोहाली हेड ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक मामले के तहत चन्नी को तलब किया गया है.
विजीलेंस ब्यूरो के अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो आय की तुलना में अधिक सम्पत्ति बनाने के केस में चन्नी से विभिन्न वेरीफिकेशंस करना चाहता है. फिलहाल पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ विजीलेंस ब्यूरो ने औपचारिक तौर पर कोई भी केस दर्ज नहीं किया है. अभी तक यह नहीं बताया गया है कि चन्नी के खिलाफ शिकायत कहां से आई है.
बता दें कि विजीलेंस ब्यूरो राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कई पूर्व कांग्रेस मंत्रियों के खिलाफ केस दर्ज कर चुका हैं जिनमें डा. साधु सिंह धर्मसोत, भारत भूषण आशु, सुंदर शाम अरोड़ा, पूर्व सरकार के कई बोर्डों व कार्पोरेशनों के चेयरमैन आदि शामिल हैं.