चंडीगढ़। शिरोमणी अकाली दल ने पंजाब के लंबी विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को अपना प्रत्याशी बनाया है. उनके राजनीतिक सचिव मेजर भुपिन्द्र सिंह ने इसकी घोषणा की. मेजर भुपिन्द्र सिंह बुधवार को लम्बी में के कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बादल को हलके के लोग सुपर सीएम के तौर पर देखना चाहते हैं. बता दें कि इस बार शिरोमणि अकाली दल मायावती के नेतृत्व वाली बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है.

Punjab Congress Candidates List 2022: कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों की सूची की जारी, सिद्धू के भांजे को मिला टिकट, तीन विधायकों का पत्ता साफ

 

टिकट कटने से कांग्रेस जॉइन करने वाले छज्जलवड़ी SAD में लौटे

2008 में कांग्रेस जॉइन कर चुके पूर्व अकाली नेता रणजीत सिंह छज्जलवड़ी ने फिर से शिअद में वापसी कर ली है. वहीं अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल ने छज्जवलड़ी परिवार की वापसी पर बेटे सतिंदरजीत सिंह को जंडियाला से कांग्रेसी नेता सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला के खिलाफ मैदान में उतार दिया है. गौरतलब है कि रणजीत सिंह खुद तीन बार अकाली दल की टिकट पर विधायक रह चुके हैं. रणजीत सिंह छज्जलवड़ी अकाली दल के सीनियर नेताओं में से एक थे. 1985 में उन्होंने जंडियालागुरू सीट 1500 वोट, 1992 में खडूर साहिब सीट 700 वोट और 1997 में खडूर साहिब सीट 34 हजार वोटों से जीती थी, लेकिन 2007 में अकाली दल ने रणजीत सिंह को टिकट देने से मना कर दिया. नाराज होकर 2008 में छज्जलवड़ी परिवार ने अकाली दल से नाता तोड़ा और कांग्रेस जॉइन कर ली. 2012 में बाबा बकाला साहिब से टिकट भी मिला, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद कांग्रेस ने ना 2017 और ना ही 2022 में छज्जलवड़ी परिवार पर दांव खेला.

Punjab Election 2022: बीएसपी ने 6 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की, सीएम चन्नी के खिलाफ हरमोहन सिंह को मिला टिकट

 

सतिंदरजीत सिंह लड़ेंगे चुनाव

अकाली दल ने रणजीत सिंह छज्जलवड़ी के बेटे रजणीत सिंह छज्जलवड़ी को जंडियालागुरु से मैदान में उतारा हैं. जंडियालागुरु में कांग्रेसी नेता सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला विधायक हैं. छज्जलवड़ी परिवार के जंडियाला में उतरने के बाद इस सीट पर चुनाव रोचक हो गया है. सुखविंदर डैनी जहां कांग्रेस सीनियर नेताओं की सूची में आते हैं, वहीं सतिंदरजीत सिंह का यह पहला चुनाव होगा.

 

97 सीटों पर चुनाव लड़ रही है शिरोमणि अकाली दल, 20 सीटों पर बीएसपी के उम्मीदवार

शिरोमणि अकाली दल के हिस्से 97 सीटें आई हैं. 1996 के बाद पहली बार शिरोमणि अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी पंजाब में साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर एनडीए से अलग होने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने बीएसपी के साथ हाथ मिलाने का फैसला किया. शिरोमणि अकाली दल 97 में से 95 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पहले ही कर चुकी है. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होगा.