चंडीगढ़। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री 93 वर्षीय प्रकाश सिंह बादल का स्वास्थ्य खराब है और उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह पिछली रात से ही बीमार हैं, जिसके चलते पीजीआई में भर्ती कराने की तैयारी है, मगर अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. शिरोमणि अकाली दल के कई नेता उनका हाल जानने के लिए लंबी और चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं. प्रकाश सिंह बादल विधानसभा क्षेत्र लंबी से शिअद के उम्मीदवार हैं. उनका यहां से यह 5वां चुनाव है और वह पिछले लंबे समय से प्रचार भी कर रहे हैं.

चरणजीत चन्नी और सिद्धू ढाई-ढाई साल के लिए होंगे CM फेस, पहले होगा किसका कार्यकाल, ये तय करेंगे चुनाव में विजयी विधायक

 

कोरोना पॉजिटिव हुए थे बादल

प्रकाश सिंह बादल कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और वह करीब 5 दिन तक दयानंद मेडिकल कॉलेज लुधियाना में इलाज के लिए भर्ती रहे थे. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर उनका हालचाल जाना था. यहां से स्वस्थ होने के बाद वह लंबी चले गए और दोबारा से चुनाव प्रचार में व्यस्त हो गए थे. प्रकाश सिंह बादल को डॉक्टरों ने आराम करने की सलाह दी है, मगर वह राजनीति में सक्रिय रहना चाहते हैं और चुनाव भी लड़ रहे हैं.