कुंदन कुमार, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री रावड़ी देवी आज गुरुवार (30 अक्टूबर) से चुनावी प्रचार में उतर गई हैं। आज दानापुर में उनका चुनावी कार्यक्रम है। चुनावी प्रचार में जाने से पहले उन्होंने नीतीश कुमार के साथ साथ पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
रबड़ी देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, जब इतना विकास ही कर दिए हैं। नीतीश कुमार, अमित शाह और पीएम मोदी तो फिर घर-घर घूमकर वोट क्यों मांग रहे हैं? पीएम मोदी नुक्कड़ सभा तक कर रहे हैं, ये उनको शोभा नहीं देता है।
एनडीए ने जनता को ठगने का काम किया
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि, एनडीए ने 20 साल के शासन में बिहार की जनता को ठगने का काम किया है। अब जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है और बदलाव के लिए इस बार वोट करेगी। उन्होंने कहा कि, हम जनता के बीच जा रहे हैं। कोई भी एनडीए शासन और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से खुश नहीं है। जनता मालिक है और विश्वास है कि इस बार बदलाव होगा।
14 नवंबर को अच्छे परिणाम की उम्मीद
राबड़ी देवी ने दावा किया कि एनडीए ने पूरी ताकत इसलिए लगा दी है, क्योंकि उन्हें पता चल गया है कि इस बार उनकी सरकार जाना तय है। इसी वजह से बार-बार अमित शाह और पीएम मोदी को चुनावी सभाएं करनी पड़ रही हैं। बिहार में अगली सरकार किसकी बनेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच जा रहे हैं और उनकी आवाज सुन रहे हैं। सबकुछ जनता के हाथ में है। उम्मीद है कि 14 नवंबर को परिणाम अच्छा आएगा।
पूर्व सीएम ने पोस्ट में लिखी थी ये बात
आपको बता दें कि एक सोशल मीडिया पोस्ट में पूर्व सीएम रबड़ी देवी ने लिखा कि तेजस्वी सरकार बनने पर जीविका सीएम दीदियों को पक्की नौकरी, 30 हजार रुपए की तनख्वाह, 5 लाख रुपए का बीमा, सरकारी कामों के लिए 2 हजार रुपए का भत्ता और पहले के लोन का ब्याज माफ किया जाएगा, साथ ही जीविका दीदियों को अगले 2 वर्ष तक ब्याज मुक्त लोन भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें- ‘बिहार को बिहार का लाल ही चलाएगा’, पटना में तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, कहा- बिहार को कबजाना चाहते हैं NDA के लोग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

