चंद्रकांत देवांगन, दुर्ग। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी महापौर चुनाव की प्रक्रिया में बदलाव को लेकर सरकार पर विपक्षी दल भाजपा हमलावर हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री रमनसिंह ने इस मामले को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को जमकर आड़े हाथ लिया. रमन सिंह ने कहा कि सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है और सत्ता का दुरुपयोग कर खरीद फ़रोख्त कर महापौर चुनना चाह रही है.

रमन सिंह रविवार को देवांगन समाज के परमेश्वरी आश्रम के लोकार्पण कार्यक्रम में दुर्ग पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि निगम चुनाव में पार्षदो के द्वारा महापौर चुनने की प्रकिया को देखकर लगता है कि पर कांग्रेस चुनाव में जाने से डर गई है इसीलिए वो महापौर का चुनाव बदलने की प्रक्रिया कर रही है. वो बैकडोर एंट्री से महापौर बनाने का प्रयास कर रहे है, सरकार जनता के बीच अपना विश्वास खो चुकी है. सत्ता में आते ही उसका दुरुपयोग कर खरीद फ़रोख्त कर महापौर चुनना चाह रही है. सरकार का यह निर्णय जनता का अपमान है पूर्व में हमारी भी सरकार रही पर हमने लोकतांत्रिक तरीके में जनता को सर्वोपरि रखा.

रमनसिंह इसके बाद भी नही रुके उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने पिछली सरकार की कई योजनाओं को बंद करा दिया है जिससे बुनकरों की भी स्थिति खराब हो गई है. पिछले सरकार में कई करोड़ के काम बुनकरों के पास रहते थे, आज वही काम के लिए तरस रहे हैं.

महाराष्ट्र चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में रमनसिंह का नाम नहीं होने पर उन्होंने कहा कि मुझे चित्रकूट की जिम्मेदारी है और पार्टी को जब जरूरत पड़ेगी वहाँ जाएंगे महाराष्ट्र में मोर्चा सम्हालने कई बड़े नेता हैं.