रायपुर- ये कोरोना सियासत है, जो बढ़ते संक्रमण के साथ गहरा असर दिखा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने ट्वीट कर भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, यदि क्रिकेट मैच कराने की जिद न कि होती, तो आज राज्य की स्थिति भयावह नहीं होती. रमन के आरोपों के बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने उनके क्रिकेट प्रेम को सार्वजनिक कर दिया. जवाबी ट्वीट में कांग्रेस ने रमन और उनके बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह की क्रिकेट टूर्नामेंट से जुड़ी कई तस्वीरें जारी की, जिन्हें रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के वक्त का ही बताया जा रहा है.
छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण को लेकर जबरदस्त राजनीति हो रही है. रोज कांग्रेस और भाजपा के नेता एक-दूसरे पर निशाना साधने में पीछे नहीं है. आज फिर एक बार दोनों ही दल के नेताओं के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ी है. रमन सिंह ने ट्वीट कर राज्य में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों का जिम्मेदार भूपेश सरकार को बताया. उन्होंने लिखा कि, यदि क्रिकेट कराने की जिद नहीं होती तो प्रदेश की स्थिति भयावह नहीं होती. उम्मीद है अब आपको यह याद रहेगा कि जनता ने आपको छत्तीसगढ़ की सेवा के लिए चुना है. असम में डेरा डालने और बेवजह के कार्यक्रम कराने की गलती फिर नहीं करेंगे. रमन का यह ट्वीट राज्य में कोरोना संक्रमण के भयावह आंकड़ों के बाद आया. शुक्रवार की रात जारी किए गए आंकड़ों में एक दिन में ही 11 हजार से ज्यादा नए संक्रमित मरीज सामने आए, वहीं करीब सौ मरीजों की मौत हुई.
मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel जी यदि आपने क्रिकेट मैच कराने की जिद न कि होती तो आज प्रदेश की स्थिति भयावह न हुई होती।
उम्मीद है अब आपको यह याद रहेगा कि जनता ने आपको छत्तीसगढ़ की सेवा के लिए चुना है।
असम में डेरा डालने और बेवजह के कार्यक्रम कराने की गलती फिर नहीं करेंगे। pic.twitter.com/uJ3nOzxawB
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 10, 2021
इधर पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट पर कांग्रेस ने पलटवार किया. ऑफिशियल ट्विटर हैंडल INC Chhatisgarh से बैक टू बैक किए गए चार ट्वीट में रमन सिंह और उनके सांसद बेटे अभिषेक सिंह पर निशाना साधा गया. कांग्रेस ने कहा कि रमन सिंह क्रिकेट से कोरोना फैलने की बात कहते हैं, लेकिन खुद अपने बेटे अभिषेक सिंह के साथ क्रिकेट मैच का उद्घाटन करते हैं. कांग्रेस ने कहा कि रमन सिंह का झूठ पकड़ा गया.
Episode 2-
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री @drramansingh अफवाह फैला रहे हैं कि प्रदेश में कोरोना फैलने का कारण क्रिकेट मैच है।
नीचे देखिये पिता पुत्र दोनों ही मैच के उद्घाटनकर्ता और समापनकर्ता हैं।
11 फरवरी को ही जब रायपुर में भी मैच था।
दोनों बिना मास्क.. pic.twitter.com/W41puEmA5C
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 10, 2021
कांग्रेस ने एक दूसरे ट्वीट में एक स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह अफवाह फैला रहे हैं कि राज्य में कोरोना फैलने का कारण क्रिकेट मैच है. जबकि पिता-पुत्र दोनों ही मैच के उद्घाटनकर्ता और समापनकर्ता हैं. कांग्रेस ने रमन सिंह का वह वीडियो भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने एक उद्घाटन मैच में शाॅट लगाया था. कांग्रेस ने तंज कसते हुए कहा कि, उस वक्त ही जब रायपुर में क्रिकेट मैच हो रहा था, ये रात के अंधेरों में बल्ला चला रहे थे और कहते हैं कि मैच से कोरोना फैला.
🏏🏏🏏
भाई.. रमन तो खुद खेलेगा।।
… और ये रही रात के अंधेरों में, लाईट के उजालों में @drramansingh की शानदार बाउंड्री
तारीख: 11-02-2021
उसी वक्त जब रायपुर में क्रिकेट मैच हो रहा था, ये रात के अंधेरों में बल्ला चला रहे थे और कहते हैं कि मैच से कोरोना फैला।#पकड़े_गए_रमन_सिंह pic.twitter.com/4aYIX4n081
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 10, 2021
पकड़े गए रमन सिंह
राज्य में रोड सेफ्टी टूर्नामेंट के बाद ही कोरोना बम फूटा और मरीजों की तादात दिनोंदिन बढ़ रही है. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने लगातार कोरोना के बढ़ने आंकड़ों की वजह क्रिकेट को ही बताया है. अब कांग्रेस ने स्थानीय क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में शामिल होने की उनकी तस्वीर जारी करते हुए हैशटैग पकड़े गए रमन सिंह चलाया है.