![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर-किसान सम्मान निधि का फायदा राज्य के किसानों को नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने राज्य सरकार पर ठीकरा फोड़ा है. उन्होंने कहा है कि सरकार के आंकड़ें बताते हैं कि राज्य में 27 लाख रजिस्ट्रेशन हुए थे, लेकिन यह अब घटकर 2 लाख हो गया है. इससे किसानों के प्रति सरकार की असंवेदनशीलता उजागर हो रही है. रमन सिंह ने कहा कि यह मामला सरकार की एक और बड़ी लापरवाही को भी बयां कर रही है.
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डाॅक्टर रमन सिंह ने बयान जारी कर कहा कि कृषि विभाग घोर लापरवाही की वजह से किसानों का रजिस्ट्रेशन घट गया है. किसानों के खाते में 540 करोड़ रूपए की राशि जानी थी, लेकिन उदासनीता की वजह से महज 40 करोड़ की राशि ही किसानों को मिली है. उन्होंने कहा कि इसकी वजह बेहद छोटी है. कृषि विभाग ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की. वक्त पर केंद्र को राज्य की ओर से भेजे गए आंकड़ों के आधार पर किसानों को राशि का भुगतान किया गया. यह किसानों के साथ छल करने जैसा है.
रमन सिंह ने कहा कि हमारी मांग है कि राज्य सरकार तत्काल किसानों का रजिस्ट्रेशन कराए, जिससे आने वाले दिनों में किसानों को उनके हक का पूरा पैसा मिल सके.
प्रदेश के किसानों के साथ छल कर रही @bhupeshbaghel सरकार!
प्रदेश के 27 लाख किसानों को केन्द्र सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के तहत ₹540 करोड़ की राशि मिलनी थी।
कृषि विभाग की लापरवाही के कारण सिर्फ 2 लाख किसानों को ₹40 करोड़ की ही राशि मिल पा रही है। pic.twitter.com/NuH00ATKca
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 7, 2020