नेहा केशरवानी, रायपुर. राजसभा में 12 जनजातीय संसोधन विधेयक पारित होने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने प्रेसवार्ता की. साव ने कहा, जो वर्षों से संघर्ष कर रहे थे, देश के प्रधानमंत्री ने उनकी आवाज सुनी. लोकसभा में पेश हो गया था. विपक्ष के कारण विधानसभा में लंबित रहा, अंततः पारित हो गया. लिपिक त्रुटि के कारण इन्हें शिक्षा में आरक्षण लाभ नहीं मिला, विभिन्न पदों का चुनाव भी नही लड़ पा रहे थे. कई लाभ से वंचित रहे. सांसद रेणुका सिंह ने ये संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया.

साव ने कहा, छत्तीसगढ़ के 10 लाख आदिवासी भाइयों को जनजाति समुदाय का लाभ प्राप्त होगा. प्रदेश अध्यक्ष ने 12 जनजातीय संसोधन विधेयक पारित होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, सांसद रेणुका सिंह को धन्यवाद दिया.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, आज़ादी के बाद से इस पीड़ा को कई जनजाति झेल रही थी. कोई बड़ा अपराध उनका नहीं था. कई पीढ़ियां उनके अधिकार से वंचित रहे. 12 समुदाय के लाखों लोग अपने संवैधानिक अधिकार से वंछित थे. प्रधनमंत्री, गृहमंत्री और जनजाति मंत्री मूंदड़ा, सासंद रेणुका सिंह को धन्यवाद. मैं प्रधानमंत्री से मिला और आग्रह किया था कि अनुसूचित जाति को उनके अधिकार मिले, प्रधानमंत्री ने तत्काल अपने अधीनस्थ को आदेश जारी किया, अब ये कानून बन जाएगा.

कांग्रेस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं : डॉ. रमन

22 जुलाई को सुकमा में आदिवासी बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना पर डॉ. रमन सिंह ने कहा, बच्ची के साथ हुई ये घटना अमानवीय कृत है. बच्ची के मां बाप को भटकना पड़ रहा. कांग्रेस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है. अभी तक अपराधी नहीं पकड़े गए. दूसरे राज्यो में होता तो कांग्रेस धरती को सर में उठा लेती. अभी तक किसी ने एक शब्द नहीं बोला. अनुसूचित जनजाति पर उनकी संवेदना नहीं है. भारतीय जनता पार्टी इस विषय पर गंभीर है, पीड़ित परिवार से मिलेंगे, पूरी रिपोर्ट बनाएंगे.

नियमितीकरण को लेकर सीएम को लिखे गए पत्र पर रमन सिंह ने कहा, 36 में से 19 बिंदुओं पर क्रियान्वयन की कार्रवाई ही नहीं हुई. आखिरी 3 महीने का वक्त है, नियमितीकरण करें नहीं तो भाजपा की सरकार आएगी तो नियमित करने की प्रक्रिया करेंगे.

‘चुनाव आया तो युवा याद आ रहे’

इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले में प्रदेश सरकार की ओर से की जा रही कार्रवाई पर रमन सिंह ने कहा, 19 साल पुरानी घटना पर कार्रवाई शुरू करने में भूपेश बघेल सरकार को 4 साल 9 महीने से ज्यादा का वक्त निकल गया. अब चुनाव के 3 महीने बचा है तो कार्रवाई करने चले हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के युवा वोटर से संवाद और कैम्पेन कार्यक्रम पर रमन सिंह ने कहा, पीएससी का एक्जाम देने में युवा डर रहे हैं. सबसे ज्यादा युवाओं के साथ ही नाइंसाफी हुई है. अब चुनाव आया तो युवा याद आ रहे हैं.