पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। बिंद्रानवागढ़ में भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी के प्रचार में पूर्व सीएम रमन सिंह ने झाखरपारा में तो असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुजीभांठा में सभा की. दोनों ने कहा भाजपा की सरकार आ रही, भूपेश बघेल के करप्शन का हिसाब लेंगे. हिमंत बिस्वा बोले सीआरपीएफ को गाली देने वाले सरकार और नक्सली के बीच इलू-इलू चलता है.
भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने आज दो स्टार प्रचारक ने बेक टू बेक सभा लेकर प्रत्याशी गोवर्धन मांझी के पक्ष में माहौल बनाया. पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने झाखरपारा में भाजपा की जन घोषणा पत्र में किए गए प्रावधानों को गिनाते हुए कहा कि 5 साल पहले जो काम अधूरा छोड़ कर गया था. आज भी वह जस की तस है, बेलाट नाला पर पूल, बरही नाला की ऊंचाई,झाखारपारा में सहकारी बैंक खोले जायेंगे. कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर 1300 करोड़ के गोबर घोटाला का आरोप लगाया. साथ ही पीएससी घोटाला, शराब घोटाला, महादेव सट्टा एप का जिक्र कर सरकार को घेरने की भी कोशिश की. आगे कहा कि 25 दिसंबर को अटल सुसाशन दिवस पर भाजपा सरकार के समय दो साल के बोनस का बकाया सभी किसान खाते में पहुंच जाएंगे.
गोवर्धन मांझी के लिए मांगा वोट
रमन सिंह ने सभा में भाजपा प्रत्याशी के पूर्व कार्यकाल के उपलब्धियों को गिनाते हुए इस बार भी गोवर्धन मांझी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया. सभा में पूर्व मंत्री चंद्र शेखर साहू, बाबा उदय नाथ, विधायक डमरूधरपुजारी ने भी गोवर्धन मांझी के पक्ष में मतदान कर भाजपा की सरकार बनाने की अपील किया.
भाजपा नेता की हत्या करने वाले नक्सली के साथ सरकार की इलू-इलू
अपने चिर परिचित अंदाज में असम के सीएम और भाजपा के स्टार प्रचारक हिमंत बिस्वा सरमा ने पहले तो हिंदू मंदिरों में कांग्रेस के बड़े नेताओं की दूरी, फिर बस्तर में जनजाति का धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर हमलावर हुए. भाजपा नेताओं की लगातार हत्या का जिक्र करते हुए सरकार पर नक्सली के साठगांठ का आरोप लगाते हुए दोनों के साथ इलू-इलू होना बताया. बिस्वा ने लोगों को माता कामाख्या दर्शन के लिए असम आने का न्यौता भी दिया और बोले कि सारे खातिरदारी की जवाबदारी मेरी.
कांग्रेस के एक सभा का दो सभा से दिया
प्रचार के अंतिम दौर में भाजपा ने भी गढ़ बचाने पूरी ताकत झोंक दिया है. 12 नवंबर को कांग्रेस ने जिस झाखरपारा में सीएम भूपेश भूपेश की सभा कराया था. उसी स्थान पर आज भाजपा ने रमन सिंह की सभा कराई, इतना ही नहीं गुरुजीभांठा में स्टार प्रचारक हिमंत बिस्वा का सभा करा, दुगुनी भिड़ जुटाने में सफल हो गए. भाजपा नेताओं ने मोदी ओर केंद्र की योजनाओं के सहारे जनता को साधने की कोशिश किया.
समाज को साधने में सफल रहे
भाजपा ने कांग्रेस की तुलना में अपने कार्यक्रम में सामाजिक संतुलन बनाने में सफल रहे. मंच पर सभी समाज के लोगों को स्थान दिया. यादव समाज के युवा अध्यक्ष सुशील यादव ने अपने 200 समर्थकों के साथ भाजपा प्रवेश कर लिया. वहीं महरा समाज ने जातिगत त्रुटि सुधार के लिए मंच पर पहुंच रमन सिंह का आभार जताया. बिस्वा के सभा में बंजारा समाज के प्रतिनीधि मंडल ने अपना पारंपरिक पोशाक पहनाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक