रायपुर। धान खरीदी के मसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा रमन सिंह को मूर्ख कहने वाले पयान पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया है. रमन सिंह ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर कहा कि भाषा की मर्यादा लांघो, कितने भी षड़यंत्र रच लो, हर झूठ को आईना दिखाएंगे. अब सवाल तो पूछे जाएंगे.

उन्होंने आगे लिखा है कि किसान, युवा, महिलाओं की खातिर हम सब कुछ सहते जाएंगे. छत्तीसगढ़ के विकास के लिए, अब सवाल तो पूछे जाएंगे. चाहे चिल्लाओ या बौखलाओ, चुप करा न पाओगे. वादे पूरे करो तुम वरना, सवाल तो पूछे जाएंगे.

बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा था कि 2500 रुपए देने का वादा मोदी से पूछकर नहीं किया था. इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि रमन मूर्खों जैसी बात न करें, किसानों की परेशानी की वजह भाजपा ही है. रमन सिंह मुख्यमंत्री रहे, मंत्री रहे, लेकिन उनके पास फ़ाइल नहीं जाती थी. रमन सिंह मूर्खो जैसी बात ना करें. कोई भी काम केंद्र और राज्य से मिलकर होता है.

इसे भी पढ़ें- धान खरीदी पर सियासत: सीएम भूपेश ने कहा- रमन मूर्खों जैसी बात न करें, किसानों की परेशानी की वजह भाजपा