नेहा केशरवानी, रायपुर. भाजपा की दूसरी लिस्ट आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, लिस्ट में पार्टी ने सभी वर्गों का ध्यान रखा. महिलाओं की संख्या 13 से ऊपर है. पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जनजाति व युवाओं को समुचित स्थान दिया है. भाजपा अब सरकार बनाने जा रही है. पितृ पक्ष के बाद चुनावी प्रचार की शुरुआत करेंगे.

भाजपा में चेहरे को लेकर रमन सिंह ने कहा, मैं खुद कमल निशान से लड़ रहा हूं. हम लोग कमल निशान के प्रत्याशी हैं. जो भी कमल निशान का प्रत्याशी है वो डॉ. रमन, अरुण साव, नरेंद्र मोदी, अमित शाह का प्रत्याशी है. हमारी पहचान कमल निशान है.

कांग्रेस की जातिगत जनगणना वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, चुनाव के समय ही सारे तथ्य सामने लाने का प्रयास करते हैं. 60 साल कांग्रेस ने सत्ता का सुख भोगा है तब ख्याल नहीं आया. 5 सालों से इनकी सरकार अलग अलग राज्यों में है, तब ख्याल नहीं आया. आचार संहिता लगता है तो नारे लगते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, कांग्रेस आतंकवादी समूह के साथ खड़ी होती है. कांग्रेस के फिलिस्तीन के अधिकारों को सपोर्ट करने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस की नीति समझ से बाहर है. जो आतंकवादी समूह है, जो निर्मम हत्या कर रहा है, उसके साथ खड़े होते दिखते हैं. पूरे देश दुनिया में गलत प्रतिक्रिया होती दिखती है. मैं इसकी निंदा करता हूं.

CM के रमन की ही चलती है वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा, वह तो कहते थे कि दिल्ली में डॉ. रमन की कोई सुनता नहीं, कोई पहचानता नहीं. आज कैसे भूपेश के स्वर बदल रहे हैं…? केंद्रीय चुनाव समिति निर्णय करती है. डॉ. रमन एक सामान्य सदस्य के रूप में शामिल होता है.

चुनाव प्रचार को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा, पितृ पक्ष के बाद प्रचार शुरू करेंगे. सूची में ओबीसी फोकस और विरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सभी का सम्मान हो, सभी को अवसर मिले बात पर इसकी चिंता करती है. बहुत सारे दावेदार रहते हैं. हर विधानसभा में 6- 7 योग्य लोग हैं. वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं, सबकी उम्मीद रहती है. पुराने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर लेंगे.

जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाने वाले हैं, इस सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, विकास, बस्तर में शांति और सुरक्षा, राजनांदगांव क्षेत्र की उपेक्षा और भूपेश बघेल के विरुद्ध बड़ा मुद्दा रहेगा. कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में जारी बैठक पर डॉ.रमन सिंह ने कहा, घोषणा पत्र समिति की सभी राष्ट्रीय नेतृत्व की मौजूदगी में बैठक हुई. यह चर्चा जारी रहेगी.