शिवम मिश्रा,रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर और रायपुर अपराध का गढ़ बनता जा रहा है. कानून व्यवस्था की दृष्टि से कांग्रेस सरकार पूरी तरह असफल रही है. हर जगह कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. रायपुर से अगवा किए गए व्यापारी प्रवीण सोमानी का आज तक कोई सुराग पुलिस नहीं जुटा पाई है. पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. प्रदेश में पुलिस का दुरुपयोग राजनीतिक कारणों, किसानों के यहां धान पकड़ने और छापेमारी के लिए करना गलत है. पुलिस अपने काम से भटक रही है और एसपी से लेकर सारे अधिकारी सिर्फ एक ही काम कर रहे हैं किसानों के धान की जब्ती और राजनीतिक दृष्टि से लोगों को प्रताड़ित करना. ये बातें पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने रायपुर एयरपोर्ट पर कही है.

डॉ. रमन सिंह ने बजट सत्र को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ विकास में पिछड़ते जा रहा हैं. डेवलपमेंट के काम के लिए कुछ पैसा तो लाए. सड़क, पुलिया, स्कूल और अस्पताल के लिए कुछ ऐसे काम तो करें. 13 महीने में तो कुछ ऐसा नहीं दिखा है. वहीं आदिवासियों की रिहाई पर कहा कि प्रक्रिया पूरी होती है तो अच्छा है. बता दें कि जेल में बंद 313 निर्दोष आदिवासी जल्द ही रिहा होंगे. आदेश की कॉपी कोर्ट पहुंच गई है.

जेपी नड्डा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर रमन सिंह ने कहा कि पहले अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, तो छत्तीसगढ़ में संगठन के प्रति गतिशीलता बढ़ाने के लिए उनकी अहम भूमिका रही. अमित शाह का कार्यकाल तो स्वर्ण युग था. जिसमें भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता इतनी बढ़ गई कि 300 से ऊपर मेंबर जीत गए. राज्य में सरकार बनी इतने बड़े-बड़े काम हुए तो निश्चित रूप से जेपी नड्डा को कमान मिली है संगठन को और आगे बढ़ाने गतिशील प्रदान करने के लिए. छत्तीसगढ़ के प्रभारी रहने के दौरान नड्डा लोगों से जुड़े रहे. छत्तीसगढ़ के सभी जिले को जानते पहचानते हैं तो छत्तीसगढ़ के लिए भी उपयोगी है. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता जगत प्रकाश नड्डा निर्विरोध पार्टी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए हैं.