रायपुर। भारत बंद पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि यह बंद किसानों का नहीं, विपक्षी दलों का है. किसानों की आड़ में कांग्रेस सहित अन्य दल राजनीति कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में खुद सरकार बंद कराने सड़क पर उतर रही हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण है. बाजार बंद करा रहे हैं, लेकिन शराब दुकानें खुली है. कांग्रेस किसानों को बरगलाने का काम कर रही हैं.
केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में भारत बंद के मसले पर भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि ये आंदोलन किसानों का नहीं, बल्कि ये सीएए, एनआरसी का समर्थन करने वालों का आंदोलन है. दरअसल कांग्रेस के विधायक और नेता बाजार में उतरकर दुकानें बंद करा रहे हैं. जिस कारण सरकार को घेरने का मुद्दा बीजेपी को मिल गया है.
बता दें कि किसान संगठनों के भारत बंद को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स ने भी समर्थन दिया है. आम जनता को इससे परेशानी न हो इसलिए सुबह 11 बजे से 3 बजे तक भारत बंद रहा. पिछले 13 दिनों से दिल्ली बॉर्डर पर किसान प्रदर्शन कर रहे है. किसान संगठन और सरकार के बीच हुई बातचीत में अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल पाया है.