नितिन नामदेव, रायपुर. पीएससी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का बयान सामने आया है. रमन सिंह ने कहा, ये कांग्रेस सरकार की हार है. सरकार ने पीएससी को भी नहीं छोड़ा, अधिकारी, राजनेताओं की मिलीभगत रही.
चेयरमैन के परिवार के 4 लोग का सिलेक्शन होता है, यह छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाला फैसला रहा है. आज जो अपने हक के लिए युवा लड़ रहे थे, उनकी जीत है.

टीएस सिंहदेव के बयान सम्मान से समझौता नहीं करूंगा वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा, टीएस सिंहदेव पीएम के मंच में बैठकर बेबाकी के साथ बोलते हैं. केंद्र से जो सहायता मांगा है, वो मिला है. यह ईमानदार स्वीकृति है. जो सहयोग दे रहे हैं, उसका उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. पीएम आवास योजना को ठप्प करके रखा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें