सुप्रिया पाण्डेय रायपुर। राजनांदगांव के मदनपुर में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद श्याम किशोर शर्मा की बहादुरी को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने सलाम किया है. उन्होंने कहा कि लगातार एनकाउंटर होते रहे तो नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने में सफलता मिलेगी. डॉ. सिंह ने कहा कि श्याम किशोर जो शहीद हुए वो उस क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों पर काफी तेजी से साथ एक्ट करते थे. स्वयं उन्हें सूचना मिलते वहां पहुँचे एक बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों से Ak 47, एसएलआर जब्त हुआ है. इसका मतलब मानपुर में बड़ी सफलता मिली है.

नक्सल घटना को लेकर उन्होंने कहा कि मानपुर थाने के अंतर्गत परदोली गांव में पुलिस को सूचना मिली कि 7-8 नक्सलियों का समूह वहां रुका हुआ है. सारे नक्सली काले वेश में हैं, और इस सूचना के आधार पर मानपुर थाने के इंचार्च श्याम किशोर के साथ 28 जवानों का दल वहां पहुंचा. पुलिस के पहुंचने से नक्सलियों में भागदौड़ मची और दोनों तरफ लगातार फायरिंग होती रही. नतीजे में पुलिस के हाथनक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली. अशोक, कृष्णा सविता और परमिला – चारों ऐसे नक्सली थे, जो दंतेवाड़ा से लेकर बस्तर में एक्टिविटी कर चुके थे.

उत्तर बस्तर, राजनांदगांव, कांकेर बॉर्डर डिवीजन के सदस्य अशोक के ऊपर 8 लाख और कृष्णा के ऊपर 5 लाख का इनाम था. ऐसे काले वेश वर्दी में रहने वाले काफी सीनियर नक्सलियों को मार गिराया है. ये वही मदनपुर है, जहां 2012 में बड़ी घटना हुई थी. मदनपुर में उस समय के तत्कालीन एसपी चौबे की 28 जवानों के साथ शहादत हुई थी. घटना के बाद मदनवाड़ा को इम्प्रूव किया गया.