नेहा केशरवानी, रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एलआईसी और एसबीआई के डामाडोल की स्थिति वाले बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तंज कसा है. पूर्व सीएम डॉ रमन ने कहा कि, गुजरात मॉडल देश में ऐसा मॉडल है, जिससे ना केवल गुजरात की तरक्की हुई, बल्कि वहां से प्रधानमंत्री भी मिले. छत्तीसगढ़ मॉडल ईडी और सीडी का है.

डॉ. रमन सिंह ने आगे कहा, छत्तीसगढ़ का मॉडल भूपेश का है, छत्तीसगढ़ का मॉडल 2500 रुपए खाने वाला है. 20 रुपए सीमेंट में खाने वाला मॉडल है, 30% अवैध बिक्री करने वाला मॉडल छत्तीसगढ़ का है. सड़क-पुलिया निर्माण कार्य ठप करने वाला मॉडल छत्तीसगढ़ का है. इससे बेहतर मॉडल नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज है. सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है.

बता दें कि, बीते दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था हिडनबर्ग की जो रिपोर्ट आई है वह भारत पर हमला है, अडानी पर हमला नहीं है. मुझे यह शंका है कि यह जो एनपीएस का पैसा हम लोग मांग रहे थे 17 हजार करोड़ वह केंद्र ने नहीं दिया. यूटीआई, एसबीआई और एलआईसी, इसी में से सब पैसा अडानी की कंपनी में गया है.

सीएम ने यह भी कहा कि, जब शेयर मार्केट गिर गया तब भी एलआईसी ने पैसा दिया है. उनका शेयर खरीदा, पैसा दिया है. तो समझ लीजिए कि कर्मचारियों के बुढ़ापे का जो सहारा था वह कहीं छिन तो नहीं जाएगा. यह भारत सरकार को बताना चाहिए कि कर्मचारियों के एनपीएस का जो पैसा था, जो उनको रिटायरमेंट के बाद मिलने वाला था, वह डूब तो नहीं जाएगा.