वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. विधानसभा 2023 का चुनाव करीब आते ही अब नेताओ में जुबानी जंग तेज हो गई है. बीते दिनों बिलासपुर के दौरे पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था, कि डूबते हुए नांव में कोई सवार नहीं होता है. बीजेपी का सूर्यास्त होने वाला है. इसी बयान बयान पर सीएम बघेल ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार जा रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा, 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार जा रही है. कांग्रेस छोड़कर लोग भाग रहे हैं, बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. डूबती नइया तो कांग्रेस है. साढ़े चार सालों में छत्तीसगढ़ की जनता परेशान और ऊब गई है. BJP के पास मुद्दे की कमी नहीं है. प्रदेश में जो विकास हुआ भाजपा के 15 साल के शासनकाल में हुआ. पिछले साढ़े चार साल में केवल नरवा, गरवा, घुरूवा, बारी के सिवा कुछ नहीं हुआ. डेवलपमेंट के नाम पर जनता के बीच जाएंगे और विकास के नाम पर चुनाव जीतेंगे.


खाद्य मंत्री ने कही थी ये बात

बिलासपुर के दौरे पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा था कि, डूबते हुए नांव में कोई सवार नहीं होता है. बीजेपी का सूर्यास्त होने वाला है. पूरा देश में कर्नाटक में दंभ भर रहे थे क्या हुआ, हिमाचल में क्या हुआ, भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ये केवल दंभ भर रहे हैं. इनको उन्माद फैलाने के अलावा कुछ नहीं आता है. भारतीय जनता पार्टी ना धान खरीदी करना चाहती, यह केवल बयानवीर हैं. बयान के मामले में यह एक सिर के बदले 10 सिर काट कर लाएंगे. इसमें इनसे बड़ा कोई सूरवीर नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें