रायपुर. बिजली दरों में बढ़ोतरी पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ कहने वाली सरकार ने 4 बार बिजली दर में वृद्धि की है. कुछ महीने पहले भी 12-15 पैसे की वृद्धि हुई है. इस बार बिजली का दर सीधा-सीधा 30 पैसे बढ़ाया गया है. यह गरीबों के लिए सबसे बड़ी समस्या है.

डॉ. रमन सिंह ने कहा, 1 साल बाकी है, सारा खेल खत्म होने का समय हो गया है. जनघोषणा पत्र के सारे वादे अधूरे हैं, युवाओं, महिलाओं, आमजनता में आक्रोश है. निश्चित रूप से इस बार जनता उनके जनघोषणा पत्र को हाथ में रखकर हिसाब मांगेगी और कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकेगी. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पार्टी को समझाइश देते हुए कहा, भारत जोड़ों नहीं पहले पार्टी को तो एक सूत्र में बांध लें, फिर देश को जोड़ने की बात करें.

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यह भी कहा कि, बिजली बिल हॉफ करने का झांसा देकर सत्ता में आई कांग्रेस सरकार लगातार जनता की जेब साफ कर रही है. जनता के मेहनत के पैसों पर डांका डाल रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बिजली मीटर रीडिंग और बिल बांटने का ठेका देने वाली सरकार आम जनता को बिजली के झटके महसूस करा रही है. सरकार अभी 4 साल पूरे नहीं कर पाई है, लेकिन लगभग 4 बार बिजली के बिल बढ़ाकर जनता की जेब काटने का काम किया है. इस बार तो हद हो गई. बिजली के दाम सीधा 13 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा दिए गए हैं. उन्होंने सवाल किया है कि आखिर बिजली की कीमत बढ़ाकर कांग्रेस सरकार कौन से चुनाव की तैयारी कर रही है?