रायपुर। केंद्र सरकार ने पूरे देश को फ्री में वैक्सीन देने का फैसला किया है. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है. रमन सिंह ने कहा कि अब केंद्र सरकार देशवासियों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगवाएगी. 80 करोड़ से अधिक गरीबों को दीपावली तक सरकार हर महीने मुफ्त राशन देगी. संकट के समय में यह फैसले देशवासियों को राहत देंगे.
भारत के वैज्ञानिकों ने किया चमत्कार
पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि इस सदी की सबसे बड़ी त्रासदी से हम गुजर रहे हैं. कोरोना का असर ना केवल हिंदुस्तान, बल्कि सारे देशों में हैं. लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने चमत्कार किया. को-वैक्सीन भारत में ही निजात करके दिखा दिया. भारत के वैज्ञानिक किसी से कम नहीं है. पहले वैक्सीन के लिए 10 साल इंतजार करना पड़ता था. 10 साल तक जब पूरे यूरोप और अमेरिका में वैक्सीन लग जाता था. उसके बाद हिंदुस्तान का नंबर लगता था. लेकिन इस बार भारत में ही स्वदेशी वैक्सीन का निर्माण किया गया. जिस कारण पूरे भारत में वैक्सीनेशन का अभियान चलाया गया. इसमें हम सफल रहे.
दिवाली तक राशन की व्यवस्था
प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए दिवाली तक राशन की व्यवस्था की है. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री को धन्यवाद देता हूं. कोरोना की दूसरी लहर की पीड़ा को पूरे देशवासियों ने झेला है. उस पीड़ा को कम करने के लिए प्रधानमंत्री ने अथक प्रयास किया. प्रधानमंत्री ने लगातार प्रयास किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे.
छग में वैक्सीनेशन कराने में सालों लग जाते
छत्तीसगढ़ सरकार जिस प्रकार से वैक्सीनेशन की कार्यक्रम कर रही थी. छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन का काम करीब दिन से बंद था. ऐसे में न जाने छत्तीसगढ़ में वैक्सीनेशन कराने में कितने महीने और कितने साल लग जाते. लेकिन प्रधानमंत्री ने सभी के विश्वास को जीता है. अब देश शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की ओर आगे बढ़ेगा. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़वासियों की तरफ से प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा है.
शिक्षक भर्ती मामले में उठाए सवाल
छत्तीसगढ़ में शिक्षक भर्ती आंदोलन के पहले सियासत शुरू हो गई है. शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को हिरासत में लेने के मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मुझे सूचना मिली है कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी 8 जून को आंदोलन करने वाले थे, लेकिन पुलिस ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया. @bhupeshbaghel जी असहमति और अभिव्यक्ति की आवाज़ को दबाकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं. बेहद शर्मनाक!
मुझे सूचना मिली है कि शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर अभ्यर्थी 8 जून को आंदोलन करने वाले थे लेकिन पुलिस ने शिक्षक संघ के पदाधिकारियों को घर से उठाकर हिरासत में ले लिया।@bhupeshbaghel जी असहमति और अभिव्यक्ति की आवाज़ को दबाकर लोकतंत्र का गला घोंट रहे हैं।
बेहद शर्मनाक!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 7, 2021
छत्तीसगढ़ न गढ़ रहा है, न बढ़ रहा है, बस उजड़ रहा- रमन
परफ़ोर्मिंग ग्रेडिंग इंडेक्स में छत्तीसगढ़ के सातवें नम्बर पर आने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ न गढ़ रहा है, न बढ़ रहा है, बस उजड़ रहा है. भूपेश सरकार के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बिगड़ रही है. शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों में स्कूली शिक्षा में प्रदेश को IV ग्रेड मिला है. जो अब तक का सबसे घटिया प्रदर्शन है.
.@INCChhattisgarh सरकार में छत्तीसगढ़ न गढ़ रहा है,न बढ़ रहा है,बस उजड़ रहा है।@bhupeshbaghel के कुप्रबंधन के कारण प्रदेश में शिक्षा की स्थिति बिगड़ रही है।शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए आंकड़ों में स्कूली शिक्षा में प्रदेश को IV ग्रेड मिला है।जो अब तक का सबसे घटिया प्रदर्शन है। pic.twitter.com/5I4UboDOQF
— Dr Raman Singh (@drramansingh) June 7, 2021
मोदी ने लिया मुफ्त वैक्सीनेशन का निर्णय
बता दें कि केंद्र सरकार ने देश के सभी नागरिकों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्यों को दिया गया वैक्सीन का कोटा अपने हाथों में ले लिया है. मुफ्त वैक्सीन की सुविधा आने वाले दो सप्ताहों में लागू की जाएगी. इस बीच केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइंस के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी.
केंद्र सरकार, राज्यों को देगी फ्री वैक्सीन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित करते हुए कहा कि 21 जून से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से ऊपर की उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को फ्री वैक्सीन मुहैया कराएगी. वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75 प्रतिशत हिस्सा भारत सरकार खुद ही खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी.
25 प्रतिशत वैक्सीन प्राइवेट सेक्टर लेंगे
देश में बन रही वैक्सीन में से 25 प्रतिशत, प्राइवेट सेक्टर के अस्पताल सीधे ले पाएं, ये व्यवस्था जारी रहेगी. प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत के उपरांत एक डोज पर अधिकतम 150 रुपए ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे. इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के ही पास रहेगा.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक