संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह लोरमी के एकदिवसीय दौरे पर हैं. पूर्व सीएम ने लोरमी के रेस्टहाउस परिसर में समन्वय समिति एवं भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और निर्वाचित प्रतिनिधि की बैठक के बाद मानस मंच में आमसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि, प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 16 लाख गरीबों का अधिकार छीना है. उसके विरोध में गांव-गांव जिला स्तरीय आंदोलन हो रहा है. प्रदेश में प्रधानमंत्री की महत्वपूर्ण योजना जन जीवन मिशन में अब तक 23 प्रतिशत काम हुआ है. पूरे छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के आकंठ में सरकार डूबी हुई है, ईडी और सीडी की सरकार छत्तीसगढ़ में है.

ईडी को लेकर पूर्व सीएम रमन ने कहा कि, ईडी वहीं जाती है, जहां करप्शन होता है. आईटी में पकड़ा गया 160 करोड़ का दस्तावेज न्यायालय में चला गया. अब तो न्यायालय की प्रक्रिया आ गई. ईडी का काम भी हो गया है. उन्होंने चलान तक पेश कर दिया है. इतने बड़े बड़े प्रमाण मिले हैं कि, आने वाले समय में मुश्किल होगी.

स्काईवॉक के जांच के आदेश पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, 15 साल के कोई भी काम हो उसमें जो चाहे जांच कर सकते हैं. छत्तीसगढ़ में पूरी तरह काम में पारदर्शिता है. कोई काम में कोई विषय ही नहीं है.

आगे उन्होंने कहा, सीमेंट माफिया कोल माफिया रेत माफिया लैंड माफिया पूरे छत्तीसगढ़ में आज सक्रिय हैं. विकास के पूरे काम चार साल में ठप हो चुके हैं. कहीं सड़क नई कहीं पुल-पुलिया नहीं. पुराने सड़कों को रिपेयर करने की ताकत इस सरकार के पास नहीं है. झूठ पर टिकी इस सरकार को उखाड़ फेंकना है.

इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम के साथ मुंगेली के विधायक पुन्नूलाल मोहले पूर्व सांसद लखन लाल साहू पूर्व विधायक तोखन साहू, भाजपा के प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा, पूर्व विधायक भूपेंद्र सिंह ठाकुर समेत भाजपा के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

वहीं पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने आरक्षण के मुद्दे के आरोप राज्यपाल के विधिक सलाहकार एकात्म परिसर में रहते हैं. आरोप पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि, साफ है कि जो ऐसे विषय रहते हैं, जहां महामहिम के पास कोई चीज पहुंचता है तो वो एडवाइस लेने के लिए विधिक विशेषज्ञों से तो बात करते ही हैं. शायद सरकार को मालूम तक नहीं अटॉर्नी जनरल तक जाता है. अटॉर्नी जनरल की रिपोर्ट हिन्दुस्तान में विधिक के मामले में अंतिम होती है. वहीं सर्व आदिवासी समाज के राजभवन घेराव के सवाल पर पर उन्होंने कहा कि, प्रदर्शन करने का सबको अधिकार है. कार्यक्रम को लेकर पूर्व सीएम का लोरमी प्रवास के दौरान स्थानीय विधायक धर्मजीत सिंह ने उनका मुंगेली चौक में भव्य स्वागत किया. जो क्षेत्र के राजनीतिक गलियारों में अब चर्चा का विषय बना हुआ है.